चीनी शख्स ने पत्नी से छिपाई लॉटरी जीतने की बात, पूर्व पत्नी के लिए खरीदा फ्लैट
आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि पैसा आने के बाद लोग बदल जाते हैं। चीन में एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स ने करोड़ों रुपये की लॉटरी जीती थी, लेकिन उसने पत्नी को यह बात नहीं बताई और जीती हुई राशि से अपनी पूर्व पत्नी की एक फ्लैट खरीदने में मदद की। हालांकि, जब पत्नी को यह बात पता चली तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
क्या है पूरा मामला?
झेजियांग प्रांत के रहने वाले झोउ (सरनेम) नामक एक शख्स ने करीब दो साल पहले एक करोड़ युआन (लगभग 12 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती थी। टैक्स कटने के बाद उसको इसमें से 8.43 लाख युआन (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिले। हालांकि, यह बात उसने अपनी पत्नी लिन (सरनेम) को न बताकर बहन को बताई और उसके आकाउंट में 2.42 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। झोउ ने अपनी पूर्व पत्नी को भी एक फ्लैट खरीदने के लिए 84.93 लाख रुपये दिए।
पत्नी ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब झोउ की पत्नी लिन को किसी तरह से यह बात पता चली तो उसने झोउ से तलाक लेने के लिए वेनझोउ की एक कोर्ट में अर्जी दाखिल की। इसके साथ ही लिन ने उसकी और झोउ की आम संपत्ति को समान रूप से बांटने की मांग भी की। अब कोर्ट ने इस पूरे मामले पर लॉटरी में मिली राशि का लगभग दो-तिहाई हिस्सा लिन को मुआवजे के तौर पर देने का फैसला सुनाया है।
कोर्ट ने फैसले में क्या कहा?
इस मामले में कोर्ट को जांच में पता चला कि झोउ ने जो लॉटरी टिकट खरीदी थी, वो लेन के पैसों से ही खरीदी थी, इसलिए इस राशि में उसका भी हिस्सा है। हालांकि, जब वह लॉटरी जीत गया तो उसने अपनी बहन को पैसे रखने के लिए दिए और पूर्व पत्नी पर पैसे खर्च किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, झोउ अकेले ही पैसे हड़पना चाहता था, लेकिन अब उसे मुआवजे के तौर पर पत्नी को 60 प्रतिशत राशि देनी होगी।
परिवार आलसी न हो जाए, इसलिए शख्स ने छिपाई लॉटरी की बात
इससे पहले चीन के गुआंग्शी निवासी ली नामक शख्स ने 247 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी, लेकिन उसने अपने परिवार को यह बात नहीं बताई। दरअसल, ली का मानना था कि इतने पैसे देखकर उसकी पत्नी और बच्चे मेहनत से बचने लगेंगे और आसली हो जाएंगे, जो कि वह नहीं चाहता था। इसी कारण जब ली पुरस्कार राशि लेने के लिए लॉटरी सेंटर पहुंचा तो वह कार्टून की पोशाक में गया था।