चीन: 2 लाख रुपये जीतने के लिए 1 लीटर शराब पी गया व्यक्ति, मौत
चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 लाख रुपये जीतने के चक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस व्यक्ति ने शराब पीने की प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिससे वह 2 लाख रुपये का पुरस्कार जीत सकता था। हालांकि, इस दौरान 10 मिनट में 1 लीटर बैजू नामक चीनी शराब पीने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। आइये इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंपनी की तरफ से आयोजित की गई थी शराब की प्रतियोगिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झांग नामक मृतक व्यक्ति चीन के दक्षिण-पूर्वी गुआंग्डोंग प्रांत के शेंजेन में एक कंपनी में काम करता था। कंपनी की तरफ से सभी कर्मचारियों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में झांग के बॉस यांग ने शराब पीने की प्रतियोगिता रखी और वादा किया कि जो भी व्यक्ति झांग से ज्यादा शराब पीयेगा, उसे 2.31 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
हारने पर झांग को देने पड़ते 1.15 लाख रुपये
बॉस ने यह भी बताया कि अगर झांग प्रतियोगिता को जीतता है तो उसे भी 2.31 लाख रुपये मिलेंगे और हारने पर उसे कंपनी के सभी कर्मचारियों को 1.15 लाख रुपये की चाय पिलानी पड़ेगी। इन नियमों पर स्वीकृति के बाद प्रतियोगिता शुरू की गई।
10 मिनट में 1 लीटर शराब पी गया झांग
झांग के साथ मुकाबले के लिए बॉस ने अपने ड्राइवर सहित कुछ कर्मचारियों को चुना। इसके बाद प्रतियोगिता जीतने के लिए झांग ने 10 मिनट में लगभग 1 लीटर बैजू शराब पी ली, जिसके बाद वो बेहोश हो गया। झांग की हालत देखकर अन्य कर्मचारी तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर की जांच के बाद पता चला कि झांग की मौत अल्कोहल पॉइजनिंग, फेफड़ों के संक्रमण, दम घुटने और कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
झांग की मृत्यु के कारण बंद हो गई कंपनी
अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज के बाद झांग की मृत्यु हो गई। यह खबर चीनी मीडिया में सामने आने के बाद कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और अंत में कंपनी बंद हो गई। चीन की बैजू शराब की एक बोतल में आमतौर पर 30-60 प्रतिशत तक अल्कोहल होती है। इस शक्तिशाली शराब को पानी में बगैर मिलाकर पीने से अल्कोहल पॉइजनिंग की समस्या हो जाती है, जिसके कारण व्यक्ति की जान तक चली जाती है।