जन्मदिन पर ऐसे सजाएं अपना घर, जश्न का मजा हो जाएगा दोगुना
जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए खास होता है, फिर चाहें बात बड़े की हो या बच्चे की। इसलिए कई लोग इसको खास बनाने के कई तरह की तैयारियां करते हैं, जिसमें घर की अच्छी सजावट से लेकर व्यंजनों को शामिल किया जाता है। ऐसे में कई बार ऐसी तैयारियां जेब पर भारी पड़ सकती हैं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से यह काम सस्ते और अच्छे तरीके हो सकता है।
एक थीम का करें चयन
अगर आप जन्मदिन वाली पार्टी का प्लान बना रहे हैं तो उसके लिए सबसे पहले एक थीम रखें। उदाहरण के लिए अगर पार्टी किसी बच्चे के लिए है तो घर को विभिन्न रंगों और सुंदर सजावट वाले थीम का चयन करें। इसके अलावा आप चाहें तो जिसका भी जन्मदिन है उनकी जन्मदिन वाली पार्टी में उनकी पसंदीदा खेल को भी शामिल कर सकते हैं और चयनित थीम के अनुसार एक केक और अन्य सजावट की योजना बना सकते हैं।
सजावट पर दें ध्यान
किसी भी पार्टी का आयोजन करने में उस पार्टी की सजावट अहम भूमिका निभाती है और सजावट के चलते ही आप पार्टी में आए लोगों की अच्छे से मेहमानदारी कर सकते हैं। इसलिए पार्टी की सजावट जितनी बेहतर हो सके, उतनी बेहतर करें। पार्टी की सजावट के लिए आपको गुब्बारे, बैनर, कन्फेद्दी, पार्टी ब्लॉवर्स, हैट्स, वॉल सजावट या कटआउट्स जैसे चीजों की जरूरत पड़ सकती हैं। इसके अलावा पार्टी के व्यंजनों की गुणवत्ता को अच्छा रखें।
समझदारी से करें जगह का चयन
अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो ऐसे में आप पार्टी की जगह का चयन सोच-समझकर करें। उदाहरण के लिए, जन्मदिन की पार्टी का आयोजन घर के अंदर की बजाए घर से बाहर करें ताकि सजावट वाली चीजों का खर्च बच सकें। अगर आपके घर के बाहर ज्यादा जगह नहीं तो पार्टी का आयोजन अपने घर की छत पर भी कर सकते हैं। बस छत को मोमबतियों से सजा दें और व्यंजनों का अच्छा प्रबंध करें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
1) जन्मदिन की पार्टी में छोटी-मोटी चीजों को नजरअंदाज करने की गलती न करें क्योंकि इनकी मदद से पार्टी का आयोजन या इसके बाद वाली साफ-सफाई आसान हो जाती है जैसे पार्टी में टिश्यू, डिस्पोजबल प्लेट और गिलास आदि रखें। 2) बहुत बड़ा केक बनवाने से अच्छा है कि ऑर्डर देते समय बेकरी वाले को अच्छे से समझा दें कि आपको कितने लोगों के लिए केक चाहिए। 3) पार्टी के व्यंजनों की गुणवत्ता को बिल्कुल भी कम न करें।