चीनी कंपनी लुक नहीं योग्यता के आधार पर दे रही नौकरी, इंटरव्यू में फेस मास्क पहनाए
कई कंपनियां नौकरी के लिए इंटरव्यू में आवेदकों की योग्यता के साथ-साथ उनके ड्रेसिंग सेंस, विश्वास और उसके लुक पर भी ध्यान देती हैं। कई बार अच्छे दिखने वाले आवेदक का चयन कर लिया जाता है और योग्यता प्राप्त कम अच्छे दिखने वाले आवेदक को नौकरी नहीं मिलती। हालांकि, चीन की एक कंपनी की सोच इससे बिल्कुल अलग है। इस कंपनी ने सभी आवेदकों का इंटरव्यू फेस मास्क पहना कर लिया, ताकि उनके साथ कोई भेदभाव न हो।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिचुआन प्रांत की चेंगदू एंट लॉजिस्टिक्स नामक कंपनी ने 3 फरवरी को मीडिया ऑपरेटर, लाइव-स्ट्रीम ब्रॉडकास्टर और डाटा विश्लेषक सहित कई पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया था। इस दौरान आवेदकों के साथ-साथ इंटरव्यू लेने वालों ने भी अलग-अलग तरह के फेस मास्क पहन रखे थे। दरअसल, कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि नौकरी के लिए किसी भी आवेदक के साथ शारीरिक बनावट, सुंदरता या शक्ल को लेकर भेदभाव हो।
कंपनी ने मामले पर क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लॉजिस्टिक्स कंपनी का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई इंसान कैसा दिखता है या कैसे कपड़े पहनता है, उन्हें सिर्फ आवेदकों की योग्यता से मतलब है। कंपनी ने कहा, "इससे आवेदकों की मौजूदगी की तुलना में उनकी क्षमताओं और योग्यताओं पर अधिक ध्यान केंद्रित होगा। यह आवेदकों को इंटरव्यू के कारण होने वाले तनाव के स्तर को कम करने में भी मदद करेगा।"
चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनोखे इंटरव्यू का वीडियो
SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरव्यू में आवेदकों के फेस मास्क पहनने का एक वीडिया चीनी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। इसमें जेंग नामक एक आवेदक ने कहा कि उन्हें यह पूरी स्थिति काफी अजीब लगी, लेकिन यह सोशल एंग्जायटी वाले लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है। वीडियो में जेंग ने आगे बताया कि सभी आवेदकों को खाली मास्क दिए गए थे और उन्हें कहा गया था कि वह उन पर कुछ भी बना सकते हैं।
यूजर्स ने की कंपनी के इंटरव्यू के तरीके की सराहना
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भी कंपनी के इस आइडिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यही समानता है। अच्छे दिखने की गिनती नहीं होनी चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे सोशल फोबिया है और मेरे जैसे लोगों के लिए इस तरह के जॉब इंटरव्यू एक शानदार विकल्प हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ज्यादातर कंपनियां सिर्फ अच्छी दिखने वाली लड़कियों को नौकरी देते हैं, इसलिए यह तरीका सभी कंपनी को अपनाना चाहिए।'