LOADING...
ब्रिटेन: लॉटरी में करोड़ों रुपये जीतने वाला शख्स आलीशान जिंदगी से हुआ बोर
नील ट्रॉटर ने 2014 में करोड़ों रुपये की लॉटरी जीती थी

ब्रिटेन: लॉटरी में करोड़ों रुपये जीतने वाला शख्स आलीशान जिंदगी से हुआ बोर

लेखन गौसिया
Nov 01, 2022
04:42 pm

क्या है खबर?

क्या कोई व्यक्ति कभी आलीशान जिंदगी जीने से भी बोर हो सकता है? शायद आपका जवाब होगा... बिल्कुल नहीं। हर व्यक्ति एक आरामदायक और आलीशान जिंदगी जीना चाहता है। इसके लिए वह बहुत प्रयास भी करता है। कुछ लोग मेहनत करते हैं तो कुछ अन्य तरीकों से अपनी किस्मत आजमाते हैं। यूनाइटेड किंगडम के एक शख्स ने भी हाल ही में 886.32 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। लेकिन अब वो अपने आलीशान जिदंगी से बोर हो गया है।

लॉटरी

2014 में शख्स ने जीती थी करोड़ों रुपये की लॉटरी

दक्षिण लंदन के कॉल्सडन के रहने वाले नील ट्रॉटर एक कार मैकेनिक थे। उन्होंने मार्च, 2014 में यूरोमिलियन्स पुरस्कार में 886.32 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। कार के शौकीन ट्रॉटर ने जीती हुई राशि से पोर्च और जगुआर जैसी लग्जरी कारों के अलावा 400 एकड़ में बना बड़ा और आलीशान घर खरीदा था। हालांकि अब ट्रॉटर अपने शानदार और लग्जरी जीवन से बोर हो चुके हैं, और इसे बेहद उबाऊ बता रहे हैं।

नौकरी

करोड़पति बनने के बाद ट्रॉटर ने छोड़ दी थी नौकरी

करोड़पति बनने के बाद ट्रॉटर ने कार मैकेनिक की अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी। लेकिन अब ट्रॉटर सोचते है कि वह दिनभर घर पर टीवी देख-देखकर बोर हो चुके हैं। उन्होंने अपने शौक भी पूरे कर लिए और अब उनके पास करने के लिए कोई काम नहीं है। उनकी जिंदगी बहुत उबाऊ हो गई है। उन्होंने कहा कि काम पर जाने से लेकर काम न करने तक के सफर में एडजस्ट करना काफी अजीब और मुश्किल होता है।

Advertisement

सलाह

पुरस्कार देने वाली कंपनी ने भी ट्रॉटर को दी थी सलाह

लॉटरी चलाने वाली कंपनी कैमलॉट ने ट्रॉटर को पुरस्कार देते वक्त जीती हुई रकम को बुद्धिमानी और सही तरीके से खर्च करने की सलाह दी थी। लेकिन करोड़पति बनने के बाद ट्रॉटर ने रेसिंग के लिए एक सुपरकार खरीद ली। उनके पिता जिम ट्रॉटर के पास पहले से ही शानदार जगुआर एफ-टाइप सहित कुछ लग्जरी कारें थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए उनसे भी बढ़िया कारें खरीदीं।

Advertisement

सपना

करोड़पति बनने पर पूरा यकीन था- ट्रॉटर

2019 में एक इंटरव्यू में ट्रॉटर ने बताया कि उन्हें एक दिन लॉटरी विजेता बनने का सपना आया था। उन्होंने कहा, "एक ट्रॉटर होने के नाते मुझे पता था कि मैं एक दिन करोड़पति बनूंगा। जब मैंने यह बात अपने पिता को बताई कि मैं जल्द ही करोड़पति बनने वाला हूं तो उन्होंने हंसते हुए कहा था कि अपने सपने में बनना। लेकिन मुझे इस बात का अंदाजा था कि मैं लॉटरी जरूर जीतूंगा।"

Advertisement