चेन्नई: कारोबारी ने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दी 1.2 करोड़ रूपये की कारें और बाइक
दिवाली पर करीबियों को गिफ्ट देने की एक परंपरा सी बन गई है। इस अवसर पर कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को बोनस और गिफ्ट देती हैं। इस बीच चेन्नई के एक कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को कुल 1.2 करोड़ रूपये के गिफ्ट दिए हैं। चलानी ज्वैलरी के मालिक जयंती लाल चयंती ने अपने कर्मचारियों को 10 कारें और 20 बाइक गिफ्ट में दीं, जिसे देखकर कुछ कर्मचारी हैरान हुए तो कुछ की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
कर्मचारियों को गिफ्ट देकर मशहूर हुए जयंती लाल
"कर्मचारी नहीं परिवार है मेरा"- जयंती लाल
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, जयंती लाल ने कहा कि उनके स्टाफ ने हर तरह के समय में उनका साथ दिया है। ऐसे में दिवाली पर यह गिफ्ट उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया है। जयंती लाल ने कहा, "मेरे लिए मेरा स्टाफ एक परिवार की तरह है। वो सिर्फ मेरे कर्मचारी नहीं, बल्कि मेरी फैमिली हैं। ऐसे में उन्हें खुश रखकर मैं उनके साथ परिवार की तरह पेश आता हूं। हर मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए।"
न्यूयॉर्क की एक कंपनी ने दी 10 दिनों की छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर वीवर्क ने अपने भारतीय कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर एक बड़ा ब्रेक देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत कर्मचारियों को अपने परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाने के लिए 10 दिन की छुट्टी दी गई है। इस ऑफर को पाकर सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कर्मचारियों ने भी कंपनी की ओर उठाए गए इस कदम की सराहना की है।
हीरा कारोबारी ने अपने 600 कर्मचारियों को गिफ्ट में दी थीं कारें
गुजरात में सूरत के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया भी अपने कर्मचारियों को महंगे-महंगे दिवाली गिफ्ट देने के लिए मशहूर हैं। साल 2018 में ढोलकिया ने अपने 600 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर कार और 900 को फिक्स्ड-डिपॉजिट दिए थे। इसके अतिरिक्त, दिवाली बोनस के रूप में वह पहले भी अपने कर्मचारियों को कार-फ्लैट्स, जूलरी सेट, फिक्स्ड डिपॉजिट और इंश्योरेंस पॉलिसी दे चुके हैं।
कब है दिवाली?
इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को है और इसके पहले धनतेरस और छोटी दिवाली मनाई जाती है, जबकि इसके बाद गोर्वधन पूजा समेत भाई दूज का उत्सव होता है। इस तरह से यह पांच दिवसीय त्योहार घरों को रोशनी से जगमग कर देता है।