कनाडा: व्यक्ति ने खोजा 'दुनिया का सबसे ऊंचा जहरीला पौधा', 2 बसों के बराबर है लंबाई
क्या है खबर?
कनाडा के एक व्यक्ति ने हाल ही में अपने खेत में सबसे ऊंचे जहरीले पौधे आइवी की खोज की है। इसके बाद इसे गिनीज बुक में दुनिया का सबसे ऊंचे आइवी पौधे के तौर पर दर्ज किया गया।
यह पौधा आमतौर पर 1 से 4 फीट ऊंचा होता है, लेकिन व्यक्ति ने जिस आइवी पौधे की खोज की है, वह 68 फीट ऊंचा मापा गया है। यह लगभग 2 स्कूल बसों की लंबाई के बराबर है।
मामला
क्या है मामला?
ओंटेरियो के पेरिस नामक इलाके के निवासी रॉबर्ट फेडरॉक ने अपने खेत के जंगली इलाके में एक पेड़ पर चढ़ रही आइवी बेल को देखा। इसकी ऊंचाई सामान्य के अधिक थी, जिसकी वजह से रॉबर्ट के एक दोस्त ने इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने का सुझाव दिया।
इसके बाद रॉबर्ट गिनीज अधिकारियों के संपर्क में आये, जिसके बाद संगठन ने 12 मार्च, 2023 को इसकी पुष्टि दुनिया के सबसे ऊंचे आइवी पौधे के तौर पर की।
खेत
बेल को पहली बार देखने पर रॉबर्ट भी नहीं लगा पाए थे अंदाजा
रॉबर्ट के खेत में एक जंगली इलाका भी है, जहां वह अपना काफी समय बिताते हैं।
गिनीज अधिकारियों से बात करते हुए रॉबर्ट ने कहा, "कई साल पहले जब मैं खेत के जंगली इलाके में टहल रहा था, तो मैंने पहली बार पेड़ पर चढ़ रही बेल को देखा था। हालांकि, उस दौरान मैं नहीं समझ पाया था कि यह जहरीला पौधा आइवी है क्योंकि उसकी पत्तियां जमीन से लगभग 10 फीट दूर उगी थीं।"
अनुभव
रॉबर्ट ने पौधे के बारे में ऐसे लगाया पता
रॉबर्ट के मुताबिक, उन्होंने पौधे के बारे में पता लगाने के लिए उसका थोड़ा हिस्सा जमीन से निकाला तो उस दौरान उनके हाथ, बाहें, चेहरे और पेट पर आइवी जहर के चकत्ते पड़ गए। इससे उन्हें यकीन हो गया कि यह जहरीला पेड़ ही है।
इसकी बेल काफी ऊंचाई तक चढ़ी थी, इसलिए रॉबर्ट ने गूगल किया और पाया कि किसी भी तस्वीर की तुलना में इसकी जड़ें अधिक थी और यह पौधा भी अधिक मोटा था।
रिकॉर्ड
रिकॉर्ड बनाकर काफी खुश हैं रॉबर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट ने पौधे के बारे में जानने के बाद अपने दोस्त को मजाक में बताया कि उनके पास दुनिया का सबसे ऊंचा आइवी पौधा है, जिसके बाद दोस्त ने इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों से संपर्क करने का सुझाव दिया।
रॉबर्ट कहते हैं कि वह यह खिताब पाकर काफी खुश हैं और सोचते हैं कि यह इतिहास का एक छोटा-सा दिलचस्प तथ्य है।