मुंबई: कैब ड्राइवर ने खिलौना बंदूक की मदद से लूटे 10 लाख रुपये के गहने
मुंबई के नाला सोपारा में एक कैब ड्राइवर ने खिलौना बंदूक की मदद से ज्वेलरी की एक दुकान से करीब 10 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर के खिलाफ पहले से ही अन्य थानों में ज्वेलरी दुकान से लूट के तीन मामले दर्ज हैं। हालांकि इस बार पुलिस ने CCTV की मदद से आरोपी ड्राइवर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आइए आपको घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कैब ड्राइवर ने ऐसे बनाई चोरी की योजना
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे जिले के दीवा का रहने वाला कमलेश रामानंद गुप्ता नामक शख्स एक कैब ड्राइवर है। 24 नवंबर को कमलेश ने अपनी कैब से एक यात्री को नेकलेस ज्वेलर्स की दुकान के सामने उतारा था और उसी वक्त पूरे क्षेत्र का अध्ययन कर लिया। उसकी नजर ज्वेलरी की दुकान पर थी जो बहुत कम निगरानी में थी। कम निगरानी देख कमलेश ने एक दिन के बाद गहने चुराने का फैसला लिया।
पुराने ग्राहक का परिचित बनकर दुकान के अंदर घुसा ड्राइवर
26 नवंबर को कमलेश एक ग्राहक के परिचित के रूप में दुकान के अंदर गया और दुकान के मालिक सुरेश कुमार धाकड़ से चांदी के कुछ गहने दिखाने के लिए कहा। गहने देखने के बाद कमलेश ने दुकान से कुछ चांदी के सिक्के खरीदे और दुकान से जाते वक्त कहने लगा कि उसकी पत्नी अपनी सालगिरह के लिए सोने की बालियां खरीदना चाहती है, इसलिए वो दोबारा वापस आएगा। कुछ समय बाद कमलेश एक बैग के साथ वापस आया।
खिलौना बंदूक दिखाकर कमलेश ले उड़ा 10 लाख रुपये के गहने
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमलेश ने अपने बैग से खिलौना बंदूक निकाली, जिसे देखकर मालिक ने उस पर हमला कर दिया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। मौके पर मौजूद अन्य लोगों को लगा कि वह झगड़ा कर रहे हैं, इसलिए दोनों को अलग करने में लग गए। इस बीच बड़ी चालाकी से कमलेश करीब 10 लाख रुपये के गहने लेकर वहां से भाग गया। इसके बाद दुकान के मालिक ने नाला सोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
CCTV की मदद से कमलेश गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अहमदाबाद हाईवे तक की CCTV फुटेज चेक करके कमलेश की कैब की डिटेल निकालीं और उसके घर का पता लगाया। हालांकि जब पुलिस दीवा इलाके में कमलेश के घर पहुंची तो उसे पता चला कि ड्राइवर ने कैब कंपनी को अपने घर का सही पता नहीं बताया था। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कमलेश का सही पता ढूंढ निकाला और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।
कर्ज चुकाने के लिए चोरी कर रहा था कमलेश
एक पुलिस अधिकारी ने मामले पर कहा, "कमलेश पर लाखों रुपये का कर्ज है जिसे चुकाने के लिए वह गहनों की चोरी कर रहा था। उसके खिलाफ नागपाड़ा, वाशी और रबाले थानों में भी ज्वेलरी की दुकान लूटने के मामले दर्ज हैं।"