उत्तर प्रदेश: जिस घर में चोरी करने आया, उसी में सो गया चोर; आगे क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक घर में चोरी करने गए 3 चोरों में से एक चोर वहीं पर सो गया, जबकि अन्य 2 चोरी करने के बाद फरार हो गए। सुबह होने पर जब मकान मालिक और उसके परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने घर की हालत देखकर और वहां अजनबी व्यक्ति को सोता देख तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। आगे क्या हुआ, आइए इसके लिए पूरा मामला जानते हैं।
क्या है मामला?
यह मामला नौबस्ता के कृष्णा विहार इलाके का है। यहां रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की पत्नी की 6 सितंबर को मृत्यु हो गई थी। पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए इंद्र परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने गांव चले गए थे। घर खाली होने की जानकारी जब चोरों को पता चली तो वे 8 सितंबर की रात को चोरी करने के इरादे से इंद्र के घर में घुस गए।
नशे में होने की वजह से एक चोर को आ गई झपकी
इंद्र के घर में चोरी करने आए 3 चोरों में से एक चोर शराब के नशे में था, इसलिए उसे झपकी आ गई और वह वहीं सो गया, जबकि उसके 2 अन्य साथी चोरी करके वहां से भाग गए।
घर से 1.5 लाख रुपये तक का कीमती सामान हुआ चोरी
जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को इंद्र का भतीजा उनके घर पहुंचा तो उसे गेट का ताला टूटा हुआ मिला और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद जैसे ही उसने एक अजनबी व्यक्ति को रसोई में सोता हुआ देखा तो तुरंत इसकी सूचना इंद्र को दी। जानकारी मिलने के बाद जब इंद्र घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि घर से 1.5 लाख रुपये का सोना और नकदी गायब है।
पुलिस ने चोर से की पूछताछ
इंद्र के फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रसोई में सो रहे चोर को पकड़ लिया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि व्यक्ति का नाम दीपक शुक्ला है। वह पेंटर है और अक्सर उन घरों में चोरी करता है, जहां वह काम करता था। दीपक ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में उसे झपकी आ गई और उसके 2 साथी घर में रखा सामान चुराकर उसे बिना बताए वहां से भाग गए।
पुलिस ने दीपक के एक साथी को भी किया गिरफ्तार
इस मामले में फिलहाल नौबस्ता पुलिस ने दीपक समेत उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है। हालांकि, तीसरा चोरी अभी भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।