LOADING...
छुट्टी के दौरान लाइव लोकेशन मांगता है बॉस, परेशान महिला कर्मचारी ने सुनाई आप बीती
छुट्टी के दौरान लाइव लोकेशन मांगता है महिला का बॉस

छुट्टी के दौरान लाइव लोकेशन मांगता है बॉस, परेशान महिला कर्मचारी ने सुनाई आप बीती

लेखन सयाली
Jun 22, 2025
02:13 pm

क्या है खबर?

कर्मचारियों को मालिक से छुट्टी लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कुछ मालिक हफ्तों पहले अर्जी देने के लिए कहते हैं तो कई ऐन मौके पर मुकर जाते हैं। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे मालिक की करतूत बताने जा रहे हैं जो अपने कर्मचारियों को छुट्टी तो देता है, लेकिन बाद में उनका जीना दूभर करता है। दरअसल, मलेशिया की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि उनका बॉस छुट्टियों के दौरान उनकी लाइव लोकेशन मांगता रहता है।

मामला

महिला ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

यह कहानी मलेशिया की रहने वाली एक महिला की है, जिनका सोशल मीडिया अकाउंट @_nnadrahhh नाम से चलता है। उन्होंने 10 जून को अपने अकाउंट पर कुछ ऐसा साझा किया, जिसे पढ़ने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा और वे उन्हें सहानुभूति भी देने लगे। महिला ने बताया कि उनके बॉस ने उनसे छुट्टी के दौरान लाइव लोकेशन साझा करने की मांग की, ताकि यह साबित हो सके कि वह वास्तव में छुट्टी पर हैं।

नियम

नए नियम का नाम देकर मालिक करता है अपनी मनमानी

महिला का कहना है कि अगर वह विदेश में भी होती हैं, तो भी उनके मालिक उनसे जानकारी मांगते है कि वह कहां पर हैं। सोशल मीडिया का सहारा लेकर वह जानना चाहती थीं कि क्या इस तरह का व्यवहार सामान्य होता है या नहीं। बॉस का कहना था कि यह कंपनी का नया नियम है और जो कर्मचारी लाइव लोकेशन नहीं भेजेंगे, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा, भले ही उन्होंने वार्षिक अवकाश के लिए आवेदन दिया हो।

घटना

लाइव लोकेशन न भेजने पर बॉस ने किया खूब परेशान

महिला ने बताया कि जब तक वह लोकेशन नहीं साझा करती हैं तब तक उनके मालिक उनकी छुट्टी मंजूर नहीं करते हैं। एक बार वह मलेशिया के एक द्वीप पर छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं। लिहाजा, उनके मालिक ने उनसे लाइव लोकेशन की मांग की। हालांकि, महिला ने परेशान हो कर लोकेशन साझा न करने का फैसला किया। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट कीं तो उनके बॉस ने उन्हें फोन करके बहुत परेशान किया।

प्रतिक्रिया

लोगों ने सोशल मीडिया पर जताया अपना गुस्सा

महिला की पोस्ट ने हजारों लोगों का ध्यान खींचा और उनकी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। कई लोग गुस्सा जताते हुए इस हरकत को असहनीय बता रहे हैं तो कई महिला को नौकरी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। एक उपयोगकर्ता ने कहा, "यह सामान्य व्यवहार नहीं है। आपका मालिक पागल हो गया है।" वहीं, अन्य ने लिखा, "आपका बॉस आपकी निजता का इस तरह उल्लंघन कैसे कर सकता है? कर्मचारी अपनी छुट्टी के दौरान जो चाहें कर सकते हैं।"