बिहार: महिला ने पति की रजामंदी से की ननद से शादी, परिवार ने किया अलग
बिहार के समस्तीपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर भाभी और ननद को एक-दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं हुआ और वह ननद को अपने साथ लेकर चले गए। इस बात से परेशान भाभी ने अब रोसरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई मदद नहीं मिलने के बाद उसने थाने में ही अपना सिर फोड़ लिया।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला रोसरा थानाक्षेत्र के धरहरा गांव का है। यहां 32 वर्षीय शुक्ला देवी नामक महिला ने अपने पति प्रमोद दास की 18 वर्षीय बहन सोनी देवी से 6 महीने पहले शादी की थी। बता दें कि शुक्ला और प्रमोद की शादी 10 साल पहले हो चुकी थी और उनके 2 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद पत्नी और बहन की शादी से प्रमोद को कोई दिक्कत नहीं थी। ऐसे में वह सब एक साथ ही रहने लगे।
बड़ी ननद ने शुक्ला और सोनी को किया जुदा
शुक्ला और सोनी दोनों खुशी-खुशी रहती थीं, लेकिन इस बीच सोनी की बड़ी बहन उषा देवी सोनी को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चली गईं। इसके बाद शुक्ला और प्रमोद ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस ने शुक्ला से सवाल किया कि पति होने के बावजूद उसने ननद से कैसे शादी कर ली। इस पर शुक्ला ने कहा, "पति हुआ तो क्या, प्यार तो मैं सोनी से करती हूं और उसके बिना मैं जी नहीं सकती हूं।"
पुलिस की मदद न मिलने पर शुक्ला ने फोड़ लिया अपना सिर
शुक्ला के मुताबिक, थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने थाने की दीवार पर ही अपना सिर मारकर जख्मी कर लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल शुक्ला खुद ही शादी का जोड़ा लेकर ननद को खोज रही है। इस दौरान उसका पति प्रमोद भी उसके साथ है। प्रमोद का कहना है कि जिसमें शुक्ला खुश है वहीं करें, मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है।
इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर रोसरा थानाप्रभारी कृष्णा प्रसाद का कहना है कि महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज की गई है। उसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "महिला ने अचानक दीवार पर सिर मारकर खुद को जख्मी कर लिया था। उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। यह मामला काफी विवादास्पद लग रहा है। इसलिए केवल औपचारिक जांच से ही इसकी सच्चाई का पता लगाया जा सकता है।"