पायलट नहीं बन पाया व्यक्ति तो टाटा नैनों को ही बना दिया हेलीकॉप्टर, देखें वायरल वीडियो

कई लोग ऐसे हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। जब उन लोगों के सपनों की राह में कोई मुश्किल आती है, तो वो उसका अलग तरह से सामना करते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं मिथिलेश प्रसाद। दरअसल, मिथिलेश बचपन से ही पायलट बनाना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, तो उन्होंने टाटा नैनों कार को ही हेलीकॉप्टर में बदल दिया। आइए जानें पूरा मामला।
बिहार के छपरा के रहने वाले मिथिलेश ने पायलट बनने का सपना देखा, लेकिन आर्थिक कारणों की वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। मिथिलेश उन लोगों में से नहीं हैं, जो अपने सपने को अधूरा छोड़ दें, तो उन्होंने उसे पूरा करने के लिए एक नया रास्ता निकाला। उन्होंने अपनी टाटा नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया। मिथिलेश ने कार को रोटर ब्लेड, टेल, टेल बूम और रोटर मास्ट के साथ हेलीकॉप्टर में तब्दील किया।
केवल यही नहीं मिथिलेश ने अपनी कार को बिलकुल हेलीकॉप्टर का लुक देने के लिए बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर भी कई बदलाव किए हैं। इसके अलावा उन्होंने हेलीकॉप्टर की तरह उसे पेंट भी किया है। हालाँकि, मिथिलेश का यह हेलीकॉप्टर हवा में नहीं उड़ता बल्कि केवल रोड पर ही चल सकता है, लेकिन मिथिलेश उसमें बैठकर ख़ुद को पायलट ही समझते हैं। इस समय उनके द्वारा बनाए गए हेलीकॉप्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ अलग करने वाले केवल मिथिलेश ही नहीं हैं। इससे पहले पूर्वोत्तर चीन के एक लहसुन किसान झू यू का भी सपना हवाई जहाज़ उड़ाना था, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद यू ने गेहूँ के खेतों से घिरे एक छोटे टारमैक के टुकड़े पर एयरबस A320 की एक स्थायी आकृति बनाई। यू ने इसके लिए अपनी बचत का पूरा पैसा 26 लाख युआन (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) ख़र्च कर दिए।
एक अन्य मामले में पाकिस्तान का एक व्यक्ति फैयाज जो पॉपकॉर्न बेचता था, उसका भी सपना पायलट बनने का था। उसका भी सपना पूरा नहीं हो पाया, तो उसने अपने घर पर ही एक हवाई जहाज़ बना दिया। इसके लिए उसने अपनी ज़मीन का एक हिस्सा और अपनी बचत को भी दाँव पर लगा दिया। हालाँकि, इस साल मार्च में फैयाज को पुलिस ने अनधिकृत टेक-ऑफ करने से रोक दिया था और उसका विमान ज़ब्त कर लिया था।