मध्य प्रदेश: बिना हेलमेट वाले चालकों का पुलिस ने नहीं काटा चालान, लिखवाया निबंध
हेलमेट पहन ले बेटा नहीं तो ट्रैफिक पुलिस निंबध लिखवाने लगेगी! कुछ अजीब लगा, हमें भी लगा था, जब हमनें भोपाल की ट्रैफिक पुलिस के ऐसे ही अनोखे अभियान के बारे में सुना। दरअसल, मध्य प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया चलाने वाले चालकों को सुधारने के लिए एक अनोखा रास्ता ढूंढा है। इन लोगों से ट्रैफिक पुलिस 100 शब्दों का निबंध लिखवा रही है और सबसे अच्छा लेख लिखने वाले को दिलचस्प इनाम दे रही है।
भोपाल ट्रैफिक पुलिस मना रही है 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे तरीके से जागरुक करने का तरीका ढूंढा है। बता दें कि भोपाल की ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसके तहत उन्होनें बीते गुरुवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जितने भी बिना हेलमेट या सीट बेल्ट वाले चालकों को देखा तो उन्हें रोक लिया।
पुलिस ने 150 लोगों से लिखवाए लेख
पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा, उनको एक टेंट में टेबल, कुर्सी, कागज, पेन दिया गया और उनसे 100 शब्दों का निबंध लिखवाया गया कि उन्होंने हेलमेट क्यों नहीं पहना या सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाई। हैरानी की बात ये रही कि लड़कियों ने हेलमेट न पहनने की वजह यह बताई कि पुलिस लड़कियों का चालान नहीं काटती, इसलिए उन्होनें हेलमेट नहीं पहना। वहीं, एक व्यक्ति ने लिखा, उसको माइग्रेन की समस्या है, इसलिए उसने हेलमेट नहीं पहना।
अच्छा लेख लिखने वाले को मिलेगा ईनाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DIG इरशाद वली ने बताया, "जितने भी लोगों को इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर पकड़ा गया था, उनका चलान नहीं काटा गया।" ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए भोपाल पुलिस की ये अनोखी जागरूकता मुहिम की हर ओर तारीफ हो रही है। वहीं, आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों द्वारा लिखे गए निबंधों को देखेगी और उनमें सबसे अच्छा निंबध लिखने वाले तीन लोगों को पुरस्कार देगी।