बेंगलुरू: शख्स ने अपनी शादी का श्रेय शहर के ट्रैफिक जाम को दिया, पोस्ट वायरल
क्या है खबर?
देश का बेंगलुरू शहर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) का प्रमुख केंद्र होने के साथ-साथ अपनी भीड़भाड़ वाली सड़कों के लिए भी जाना जाता है। शहर के ट्रैफिक जाम से लोग काफी परेशान रहते हैं और फिर शिकायत करते हैं।
हालांकि, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शहर के इस थकाऊ ट्रैफिक जाम से एक प्रेम कहानी शुरू हुई।
सोशल मीडिया पर इस प्रेम कहानी का पोस्ट वायरल हो रहा है।
आइए पूरा मामला जानें।
रेडिट पोस्ट
व्यक्ति ने रेडिट पोस्ट में बताई अपनी कहानी
MaskedManiac92 नाम के रेडिट यूजर ने प्लेटफॉर्म पर अपनी कहानी बताई है।
उन्होंने बताया कि वे सोनी वर्ल्ड सिग्नल के पास एक लड़की से मिले थे, जो अब उनकी पत्नी हैं।
उन्होंने लिखा, 'जब हम केवल दोस्त थे तो एक दिन मैं उसे घर छोड़ने गया। एजीपुरा फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से हम ट्रैफिक में फंस गए। हमें भूख लगी थी इसलिए हमने रास्ता बदल लिया।'
यूजर ने बताया कि खाने के बाद उन्होंने प्यार का इजहार कर दिया।
जानकारी
पांच साल बाद भी फ्लाईओवर पूरा नहीं हुआ
यूजर ने आगे बताया कि इस बात को पांच साल बीत चुके है। उन्होंने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया। शादी को भी दो साल हो चुके हैं, लेकिन 2.5 किलोमीटर का फ्लाईओवर का निर्माण अभी भी चल रहा है।
पोस्ट वायरल
पोस्ट को 4,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया
रेडिट यूजर द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर और फेसबुक पर भी वायरल हो गया है। ट्विटर पर @babablahblah_ अकाउंट से शेयर हुए स्क्रीनशॉट को 4,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और लगभग 500 लोगों ने रिट्वीट किया है।
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अनोखी प्रेम कहानी की खूब तारीफ की और शहर के भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक के साथ खुद के भी अनुभवों को शेयर किया।
प्रतिक्रिया
ट्विटर पोस्ट देख यूजर दे रहे दिलचस्प प्रतिक्रिया
ट्विटर पर शेयर इस प्रेम कहानी के पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, 'मैं रिलेट कर सकती हूं। जब से मैं बेंगलुरू शहर में हूं तब से वो यह फ्लाईओवर निर्माणाधीन ही है।'
दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छी कहानी है, लेकिन सरकार और कानून निर्माता को ये ध्यान रखना चाहिए कि फ्लाईओवर के निर्माण में बहुत समय लग रहा है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आशा करता हूं कि आप अपने बच्चों को ये फ्लाईओवर दिखा सकें।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बेंगलुरू की भीड़भाड़ वाली जगह सिल्क बोर्ड जंक्शन से प्रेरित होकर 'सिल्क बोर्ड, ए ट्रैफिक लव स्टोरी' नाम की एक कन्नड़ रोमांटिक शॉर्ट फिल्म भी बन चुकी है। यह यूट्यूब पर उपलब्ध है।