बेल्जियम: दुल्हन ने शादी में हर मेहमान से 25,200 रुपये देने को कहा, बताया रिवाज
शादियों में अक्सर लड़के का परिवार अपनी मांगें लड़की के परिवार के सामने रखता है, जिन्हें मजबूरन उन्हें पूरा करना पड़ता है। वहीं यूरोप के बेल्जियम में इससे बिल्कुल विपरीत मामला सामने आया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। रेडिट के एक पोस्ट में बताया गया कि यहां दुल्हन अपनी शादी में मेहमानों से 25,200 रुपये नकद लाने की डिमांड कर रही है और ऐसा नहीं करने पर मेहमानों को शादी में एंट्री नहीं दी जाएगी।
दुल्हन की दोस्त ने की है पोस्ट
रेडिट पर @Outrageous_Bench_259 नामक अकांउट से खुद दुल्हन की एक दोस्त ने पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के मुताबिक, शादी में बुलाए गए मेहमानों से उसकी दोस्त 25,200 रुपये नकद लाने की डिमांड कर रही है। इसके अलावा जो मेहमान ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं, वह खुद उन्हें अपनी शादी में आने से मना कर दे रही है। महिला खुद भी अपनी दोस्त के इस रवैये पर हैरान है।
बेल्जियम में है शादीशुदा जोड़े को नया घर खरीदने के लिए पैसे देने का रिवाज
पोस्ट में महिला दोस्त ने लिखा, 'मैं अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम से बेल्जियम जाने वाली थी। इसके लिए मैंने ऑनलाइन गिफ्ट भी देख लिया था। लेकिन उसने गिफ्ट की जगह 25,200 रुपये नकद लाने की मांग की।' इस बारे में जब महिला ने सवाल किया तो दोस्त ने बताया कि बेल्जियम का यही रिवाज है और इस राशि से शादीशुदा जोड़ा नया घर लेता है।
महिला ने रिवाज को बताया मेहमानों से पैसे हड़पने का तरीका
महिला दोस्त ने कहा कि यह उन्हें मेहमानों से फायदा उठाने जैसा लगा क्योंकि ऑनलाइन सर्च करने पर उन्हें इस रिवाज के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली। उसने पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरी दोस्त ने बगैर नकदी के शादी में आने से मना कर दिया क्योंकि उसके मुताबिक, अन्य मेहमान जो शादी में कैश लेकर आ रहे हैं, यह उनके साथ भेदभाव हो जाएगा।' इसके बाद महिला ने शादी में जाने का इरादा बदल दिया।
यूजर्स ने भी रिवाज पर उठाए सवाल
रेडिट पोस्ट के अंत में महिला ने यूजर्स से सवाल किया कि क्या वह अकेली हैं जो इस रिवाज को नापसंद कर रही है। इस पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, 'दुल्हन अपनी शादी से केवल फायदा उठाना चाहती है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'दूल्हा-दूल्हन को घर खरीदवाने का रिवाज... ये सुनने में ही बेहद अजीब है। इससे वह सिर्फ पैसे हड़पना चाहते हैं।'