गुरुग्राम: ऑटो ड्राइवर ने महिला को लौटाया उसका कीमती सामानों से भरा खोया हुआ बैग
आजकल कोई भी खोई हुई चीज वापस मिलना लगभग नामुमकिन है, फिर चाहे वो पैसे हों या कोई आम चीज। हालांकि, हरियाणा के शहर गुरुग्राम से जो खबर सामने आई है, वो एक व्यक्ति की ईमानदारी और मानवता को दर्शाती है। यहां एक महिला का मूल्यवान सामनों से भरा बैग ऑटो में छूट गया था। इसके बाद महिला को उसके मिलने की उम्मीद खत्म-सी हो गई थी, लेकिन ऑटो ड्राइवर ने महिला के घर तक उसका बैग पहुंचाया।
क्या है मामला?
महिला के दोस्त अर्णव देशमुख ने इस मामले से जुड़ा एक पोस्ट लिंक्डइन में साझा करके बताया कि उसकी दोस्त ने अपने घर पहुंचने के लिए दोपहर 1 बजे के आसपास एक ऑटो लिया था। अपनी जगह पर पहुंचकर उसने UPI की माध्यम से किराए का भुगतान भी कर दिया था, लेकिन वह मूल्यवान चीजों से भरा अपना बैग ऑटो में ही भूल गई थी। पोस्ट में आगे लिखा कि महिला इस घटना के बाद काफी घबरा गई थी।
बैग में थे महत्वपूर्ण दस्तावेज, हीरे जडित पेंडेंट और सोने की चेन
देशमुख ने बताया, "महिला के बैग में न सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, बल्कि एक हीरे जडित पेंडेंट वाली सोने की चेन भी थी।" महिला और देशमुख ने मिलकर ऑटो वाले से UPI मैसेंजर के जरिए संपर्क करने के प्रयास किए, जो व्यर्थ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद ली, जो कार्रवाई में जुट गई थी। हालांकि, शाम करीब 5 बजे के आसपास ऑटो ड्राइवर महिला के घर पहुंच गया।
ऑटो ड्राइवर ने लौटाया महिला का बैग
जैसे ही महिला को पता चला किए ऑटो ड्राइवर के उसका बैग लेकर आया है तो वह बहुत खुश हो गई। अच्छी बात ये रही कि महिला को बैग की हर चीज अछूती मिली। देशमुख ने अपनी पोस्ट में उस ऑटो ड्राइवर के बारे में लिखा, "इस घटना से हमारा विश्वास और मजबूत हो गया कि भगवान मौजूद हैं और गुरूग्राम जैसे शहर में मानवता अभी भी कायम है।"
मामले के बारे में जानकर ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे लोग
देशमुख की पोस्ट पर कंमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मानवता का महान कार्य। क्या हमें उस व्यक्ति का संपर्क नंबर मिल सकता है क्योंकि मेरी अकादमी उसे कुछ ईनाम देना चाहती है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस तरह की पोस्ट पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि आजकल नकारात्मक खबरों के बीच सकारात्मकता खत्म होती जा रही है।" एक तीसरे व्यक्ति ने लिखा, "अच्छे लोग मौजूद हैं, जो हर दिन दुनिया को बेहतर बनाए हुए हैं।"