ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति और कुत्ते को समुद्र से 3 महीने बाद बचाया गया, मछली खाकर रहे जिंदा
प्रशांत महासागर में लगभग 3 महीने से फंसे रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी निवासी टिम शैडॉक और उनके पालतू कुत्ता बेला को रेस्क्यू किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैडॉक अपने कुत्ते के साथ फ्रेंच पोलिनेशिया जा रहे थे, लेकिन तूफान में उनकी नाव क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण वे दोनों वहीं फंस गए। इसके बाद दोनों कच्ची मछलियां और बारिश का पानी पीकर जिंदा रहे। फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि दोनों स्वस्थ हैं।
अप्रैल में लंबी यात्रा पर निकले थे शैडॉक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 51 वर्षीय शैडॉक अपने कुत्ते के साथ अप्रैल में मेक्सिको से 6,000 किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा करने के लिए फ्रेंच पोलिनेशिया की ओर रवाना हुए थे। हालांकि, इसके कुछ हफ्तों बाद ही उनकी नाव तूफान की चपेट में आ गई, जिससे नाव के इलेक्ट्रॉनिक्स बंद हो गए और दोनों महासागर के बीच में फंस गए। करीब 3 महीनों के बाद इसी हफ्ते उन्हें हेलीकॉप्टर से देखा गया, जिसके बाद उन्हें बचा लिया गया है।
3 महीनों में काफी कमजोर हो गए हैं शैडॉक
शैडॉक और बेला ने करीब 3 महीनों तक कच्ची मछलियां और बारिश का पानी पीकर खुद को जिंदा रखा। इसके कारण शैडॉक काफी दुबले हो गए और उनकी सफेद दाढ़ी भी काफी बढ़ गई, जिससे वह पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बचाव के बाद डॉक्टर ने शैडॉक के स्वास्थ्य की जांच की और खाना खिलाने की कोशिश भी की, जिसमें वह छोटे-छोटे हिस्सों में खाना खाने में सक्षम हैं।
मुझे आराम और अच्छे भोजन की है जरूरत- शैडॉक
मीडिया से बात करते हुए शैडॉक ने कहा, "मुझे मछली पकड़ना आता है, शायद इसलिए मैं आज जिंदा रह पाया हूं। इसके अलावा समुद्र में धूप से बचने के लिए मैं नाव की छतरी के नीचे छिपकर बैठ जाता था।" उन्होंने आगे कहा कि वह लंबे समय से समुद्र में अकेले और बहुत मुश्किल समय से गुजरे हैं, इसलिए उन्हें अब बस आराम और अच्छे भोजन की जरूरत है।
मेक्सिको के लिए वापस रवाना हो चुके हैं शैडॉक और बेला
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल शैडॉक और बेला को दूसरी नाव से वापस मेक्सिको ले जाया जा रहा है। वहां उनका दोबारा से मेडिकल टेस्ट और जरूरत पड़ने पर अधिक उपचार भी किया जाएगा।
फिल्म 'कास्ट अवे' से हो रही शैडॉक के बचाव की तुलना
जैसे ही शैडॉक के साथ हुई यह घटना मीडिया के जरिए लोगों के सामने आई, वैसे ही लोगों ने भी इसकी तुलना 2000 में रिलीज हुई अमेरिकी अभिनेता टॉम हैंक्स की फिल्म 'कास्ट अवे' से करना शुरू कर दी। यह फिल्म चक (हैंक्स) के बारे में है, जो एक घातक विमान दुर्घटना के बाद बिना किसी संसाधन के एक द्वीप पर फंस जाता है।