ऑस्ट्रेलिया में उगाई गई दुनिया की सबसे बड़ी ब्लूबेरी, बना विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
सब्जियां और फल उगाने में मेहनत और देख-रेख शामिल होती हैं। लोग अब अपने खेतों के साथ-साथ घर के बगीचे में भी सब्जियां-फल उगाने लगे हैं।
आपके उगाए फलों का आकार उनकी देखभाल पर निर्भर करता है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के शहर न्यू साऊथ वेल्स में दुनिया की सबसे बड़ी ब्लूबेरी उगाई गई है, जिसका आकार एक गोल्फ बॉल के बराबर है।
इस विशाल ब्लूबेरी का नाम अब गिनीज बुक में भी दर्ज हो गया है।
आकार
औसत ब्लूबेरी से 10 गुना है इसका आकार
यह असामान्य ब्लूबेरी गाढ़े नीले रंग की है, जिसका आकार एक औसत ब्लूबेरी से करीब 10 गुना ज्यादा है। इसे हॉकिंग, जेसिका स्काल्जो और मैरी-फ्रांस कोर्टोइस नामक लोगों ने उगाया है।
इस बेरी का वजन 20.4 ग्राम है और यह 39.31 मिमी चौड़ी है। कहा जा रहा है कि इसका आकार एक गोल्फ में इस्तेमाल होने वाली गेंद जितना है।
इस ब्लूबेरी का वजन जानकार इसे उगाने वाले लोग भी हैरान रह गए।
विश्व रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे भारी ब्लूबेरी के रूप में गिनीज बुक ने दी मान्यता
इस ब्लूबेरी को 13 नवंबर को तोड़ा गया था और इस सप्ताह आधिकारिक तौर पर इसे गिनीज बुक द्वारा दुनिया की सबसे भारी ब्लूबेरी के रूप में मान्यता दी गई है।
न्यू साउथ वेल्स के कोरिंडी में फल और सब्जी उत्पादक ब्रैड हॉकिंग ने कहा, "जब इस फल को तराजू पर रखा गया तो मैं थोड़ा चौंक गया।"
उनका कहना है कि वे जानते थे कि यह बड़ी है, लेकिन इसका वजन सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने दोबारा नापा।
विविधता
रेजिन में ढालकर दीवार पर लटकाई जाएगी यह विशाल ब्लूबेरी
हॉकिंग ने बताया कि इस ब्लूबेरी को जमा दिया गया है, लेकिन इसे रेजिन में ढालकर दीवार पर लटकाने का विचार है। यह इटर्ना किस्म से है, जो कोस्टा के विविधता सुधार कार्यक्रम के तहत बनाई गई एक प्रकार की ब्लूबेरी है।
यह कार्यक्रम सालभर में 1-2 नई ब्लूबेरी किस्में विकसित करता है।
हॉकिंग ने कहा कि आम तौर पर बड़े फलों की गुणवत्ता खराब हो जाती है, लेकिन इटर्ना किस्म की ब्लूबेरी वास्तव में अच्छी होती हैं।
अन्य फल
इस विशाल ब्लूबेरी के समान 20 अन्य ब्लूबेरी भी मौजूद
हॉकिंग ने कहा, "यह वास्तव में कमाल है कि बड़े आकार के बावजूद भी इस ब्लूबेरी का स्वाद बरकरार रहा है।" उन्होंने बताया कि इटर्ना किस्म में यह फल असामान्य नहीं था।
जब इस बेरी को तोड़ा गया तो उस वक्त समान आकार की लगभग 20 ब्लूबेरी मौजूद थीं। हॉकिंग के मुताबिक इन दिनों बड़े फलों की मांग बढ़ रही है, क्योंकि अब लोग इनका सेवन बेकिंग के साथ-साथ स्नैक के तौर पर भी करने लगे हैं।
पिछला रिकॉर्ड
पिछले रिकॉर्ड के मुकाबले 1.25 गुना बड़ी है यह ब्लूबेरी
रिकॉर्ड तोड़ने वाली यह ब्लूबेरी पिछले रिकॉर्ड धारक के वजन से लगभग 1.25 गुना ज्यादा है। पिछले रिकॉर्ड वाली ब्लूबेरी की चौड़ाई 36.33 मिमी थी और उसका वजन 16.2 ग्राम था।
बता दें कि पिछले 2 रिकॉर्ड ओजब्लू वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई उत्पादकों द्वारा साल 2020 और 2018 में बनाए गए थे। हॉकिंग ने कहा कि फल को और बड़ा उगाने की संभावना है, लेकिन कोस्टा का ध्यान कृषि संबंधी गुणों में सुधार करने पर है।
जानकारी
रिकॉर्ड को बनाने में लग गए 10 साल
कोस्टा किस्म की ब्लूबेरी को पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके उगाया जाता है, जिसमें हाथ से परागण करना और बीज लगाना शामिल है। हॉकिंग ने बताया कि उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने में 10 साल का समय लग गया।