ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की कैप होगी नीलामी, अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजें इतनी बेशकीमती हैं कि उनकी नीलामी लाखों-करोड़ों रुपये में होती है। इसी कड़ी में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई बैगी ग्रीन कैप भी शामिल हो गई है, जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पहना था। आइए जानते हैं कि ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई बैगी ग्रीन कैप की नीलामी कब और कहां होगी।
कहां हो रही नीलामी?
ब्रैडमैन का 25 फरवरी, 2001 में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था, लेकिन आज भी दुनियाभर में उनके कई प्रशंसक हैं क्योंकि विश्व क्रिकेट में उन्हें सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। अगर आप भी ब्रैडमैन के प्रशंसक हैं और उनके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को खरीदने में इच्छुक हैं तो सिडनी के बोनहम्स नामक नीलामीघर की आधिकारिक वेबसाइट www.bonhams.com पर जाकर ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप के लिए बोली लगाएं।
ब्रैडमैन की कैप की अनुमानित कीमत
1947-48 की सीरीज के बाद ब्रैडमैन ने कैप भारतीय क्रिकेट टीम के तब के टूर मैनेजर पंकज गुप्ता को दे दी थी, जिन्होंने इसे भारतीय टीम के विकेटकीपर पीके सेन को दी। इस सीरीज के दौरान ही ब्रैडमैन ने अपना 100वां फर्स्ट क्लास शतक लगाया था। बोनहम्स के नीलामीघर ने इसके बिकने की अनुमानित कीमत 3,00,000 डॉलर से 4,00,000 डॉलर (लगभग 2.50 करोड़ रुपये से 3.40 करोड़ रुपये) के बीच रखी है। यह नीलामी आगामी 3 दिसंबर तक जारी रहेगी।
खेल के इतिहास में गहरी रुचि रखने वालों के लिए खास है कैप- एलेक्स
बोनहम्स के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ एलेक्स क्लार्क ने बताया, "ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप दशकों से क्रिकेट और खेल विरासत का हिस्सा रहा है।" उन्होंने आगे बताया कि यह बैगी ग्रीन कैप आमतौर पर क्रिकेट और खेल के अनुयायियों और खेल के इतिहास में गहरी रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए खास है। हो सकता है कि अधिक लोग इस पर बोली लगाएं।
कौन थे ब्रैडमैन?
क्रिकेट की जानकारी रखने वालों को ब्रेडमैन के बारे में बताने की जरुरत नहीं है। जिनको नहीं पता उनको बता दें कि उन्होंने 52 टेस्ट की 80 पारियों में रिकॉर्ड 99.94 की औसत के साथ 6,996 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक, 12 दोहरे शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 334 का है। यदि ब्रेडमैन अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शून्य पर आउट नहीं हुए होते तो उनका बल्लेबाजी औसत 100 का होता।