पैसे लेकर कलाकृति के नाम पर खाली फ्रेम सौंप आया कलाकार, अब भरने पड़ेंगे पैसे
आज हम आपको ऐसी अनोखी कलाकृतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इन कलाकृतियों में कोई कलाकृति ही नहीं बनी है, सिर्फ खाली फ्रेम है, जिसे डेनमार्क के एक कलाकार ने बनाया है। कमाल की बात यह है कि उन खाली फ्रेम्स को संग्रहालय में भी लगाया गया, जिसके बदले में कलाकार ने बड़ी रकम ली। हालांकि, जब यह मामला कोर्ट तक पहुंचा तो कलाकार को पैसे लौटाने का आदेश दिया गया है।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी डेनमार्क के अलबोर्ग में स्थित कुन्स्टेन संग्रहालय को 2021 में 2 पुरानी कलाकृतियों के पुनर्द्धार की जिम्मेदारी मिली थी, जिसमें औसत आय दिखाने के लिए कई बैंक नोटों का इस्तेमाल किया गया था। इसके लिए संग्रहालय ने जेन्स हैनिंग नामक कलाकार को काम सौंपा, क्योंकि दोनों पुरानी कलाकृतियों उन्हीं की थी और उनका काम एक वैचारिक कलाकार के रूप में शक्ति और समानता पर केंद्रित था।
कलाकृतियों को दोबारा बनाने के लिए हैनिंग को मिले लाखों रुपये
हैनिंग को उनकी पिछली कलाकृतियों को फिर से बनाने के लिए संग्रहालय ने लगभग 63.52 लाख रुपये दिए थे। बता दें कि 2007 में हैनिंग ने अपनी एक कलाकृति में क्रोनर नोटों को प्रदर्शित किया था और इसका नाम 'एन एवरेज डेनिश एनुअल इनकम' था। इसके अलावा 2011 में अपनी दूसरी कलाकृति में हैनिंग ने ऑस्ट्रियाई आय के बारे में बताया है। उस कलाकृति में उन्होंने यूरो नोटों का इस्तेमाल किया था।
कलाकृतियां देखकर संग्रहालय के निदेशक ने क्या कहा?
हैनिंग ने संग्रहालय से पैसे लेने के बावजूद पुरानी कलाकृतियों को ठीक करने की बजाय 'टेक द मनी एंड रन' शीर्षक से खाली फ्रेम संग्रहालय को सौंप दिए। इसके बाद जब संग्रहालय के निदेशक लासे एंडरसन ने खाली फ्रेम देखें तो उन्होंने व्यंग्यात्मक नजरिया मानते हुए इन्हें लोगों के सामने पेश करने का फैसला किया। हालांकि, एंडरसन ने यह भी कहा कि अगर हैनिंग ने संग्रहालय को पैसे वापिस नहीं दिए तो वो उन्हें कोर्ट ले जाएंगे।
इस मामले में कोर्ट ने क्या आदेश दिया?
संग्रहालय द्वारा पैसे वापस मांगने पर हैनिंग ने साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद यह मामला सीधे कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट में इसे लेकर लंबी लड़ाई चली, जिसके बाद जज ने 18 सितंबर को हैनिंग को संग्रहालय को 58.81 लाख रुपये वापस करने का आदेश दिया। हालांकि, हैनिंग ने अपनी कलाकृतियों को सही ठहराते हुए कहा, "मेरा काम यह था कि कि मैंने उनके पैसे लिए हैं और ये खाली फ्रेम मेरी कार्य स्थिति को दर्शाते हैं।"