अमेरिका: युवती ने बस में यात्रियों को खड़ा रहने पर किया मजबूर, बताया अनोखा कारण
अमेरिका में रहने वाली एक युवती बस में यात्रा करते वक्त अपना बैग जमीन पर नहीं रखना चाहती थी इसलिए उसने बगल की खाली सीट पर अपना बैग रख दिया। हालांकि, बस में भीड़ होने के बाद भी यात्रियों को बैठने के लिए युवती ने अजीबोगरीब कारण से सीट पर से अपना बैग नहीं हटाया। इसके बाद युवती के इस असभ्य व्यवहार के कारण उसे आलोचना का सामना करना पड़ा। आइये पूरी खबर जानते हैं।
युवती ने रेडिट पर बताया पूरा मामला
19 वर्षीय अमेरिकी युवती ने इस पूरे मामले को रेडिट पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह खाली बस देखकर उसमें सवार हो गईं और उसने अपने शॉपिंग बैग को बगल वाली खाली सीट पर रख दिया। उसने आगे बताया कि वह अपने भारी शॉपिंग बैग को बस के गंदे फर्श पर नहीं रखना चाहती थी इसलिए उसे बगल वाली सीट पर रखकर बस की दो सीटें ले लीं।
इस कारण युवती ने सीट पर से नहीं हटाया बैग
पोस्ट के मुताबिक, बस में लोग चढ़ते गए और फिर काफी भीड़ हो गई, जिसकी वजह से कुछ लोगों को बस में खड़ा होना पड़ा। हालांकि, यात्रियों को खड़ा देखकर भी युवती ने उनके बैठने के लिए सीट पर से अपना बैग नहीं हटाया। उसने लिखा, 'कई बार लोग किसी अनजान व्यक्ति के बगल में बैठना पसंद नहीं करते हैं और मुझसे किसी ने कुछ कहा भी नहीं इसलिए मैंने बैग नहीं हटाया।'
युवती ने अपने व्यवहार को बताया सामान्य
युवती ने पोस्ट में लिखा, 'जब मेरा स्टॉप आ गया तो एक यात्री ने मुझसे कहा कि यहां हर कोई बैठना चाहता है, न कि सिर्फ आप। मुझे उस वक्त समझ नहीं आया कि मैं उसे क्या बोलूं।' उसने लिखा, 'बस में पहले आओ और पहले पाओ वाला सिस्टम होता है इसलिए मुझे लगता है कि मेरा व्यवहार सामान्य था। अगर किसी को बैठना ही था तो मुझसे सफर के दौरान बोल सकता था, फिर शायद मैं बैग हटा लेती।'
यूजर्स ने की युवती के व्यवहार की आलोचना
युवती के पोस्ट को पढ़कर कई यूजर्स ने उनके इस व्यवहार पर टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, 'कोई सही काम करने के लिए किसी के कहने का इंतजार नहीं करना चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भीड़ होने पर आपको खुद से ही बैग हटा लेना चाहिए था। यह सामान्य शिष्टाचार है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यात्री को सीट देने की बजाय आपने उस पर बैग रखा हुआ है। यह बहुत ही असभ्य व्यवहार है।'