
अमेरिका: ट्रक चालक ने 11 महीनों में एक ही नंबर से जीती 3 लॉटरी, बना करोड़पति
क्या है खबर?
कहते हैं की भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। अमेरिका के एक ट्रक चालक पर भी भगवान की ऐसी ही मेहरबानी हुई है।
उसने 11 महीनों में एक ही नंबर के 3 लॉटरी टिकट खरीदे और तीनों बार वह विजेता बनकर सामने आया।
इसके दम पर वह कुल 1,50,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 1.23 करोड़ रुपये जीतकर करोड़पति बन गया। लॉटरी कंपनी ने अब उसे सबसे भाग्यशाली जीवित व्यक्ति करार दिया है।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
मामला
13 अप्रैल को तीसरी बार जीती लॉटरी
मैरीलैंड लॉटरी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अपना नाम गुप्त रखने वाले 52 वर्षीय ट्रक चालक ने 13 अप्रैल को पिछले 11 महीनों में एक ही नंबर से तीसरी बार 50,000 डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये इनामी राशि की लॉटरी जीती है।
कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में सबसे भाग्यशाली जीवित इंसान है। उम्मीद करते हैं इस इनामी राशि से वह अपनी सभी जरूरतों और सपनों को पूरा कर सकेंगे।
पुनरावृत्ति
ट्रक चालक ने पिछले साल जीती थीं दो लॉटरी
मैरीलैंड लॉटरी की ओर से कहा गया है कि ट्रक चालक ने मई, 2022 में भी 48548 नंबर के दो लॉटरी टिकट खरीदे थे और उसकी किस्मत इतनी बुलंदी निकली की वह दोनों लॉटरी जीत गया।
कंपनी ने कहा कि चालक ने इस साल भी इसी नंबर से लॉटरी टिकट खरीदा और इस बाद भी वह जीतने में सफल रहा।
इस तहर से उसने 11 महीनों में 1.23 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीत ली है।
बयान
ट्रक चालक ने पत्नी के कहने पर खरीदे थे टिकट
तीसरी लॉटरी जीतने के बाद ट्रक चालक ने कहा कि यह नंबर पिछले साल भी हिट था और इस साल भी सफल हुआ है। उनकी पत्नी ने ही उस नंबर के साथ खेलने की सलाह दी थी और इससे वह लगातार जीत रहा है।
उन्होंने कहा कि वह इस नंबर से 5 बार लॉटरी जीतेंगे।
उन्होंने लॉटरी कंपनी के अधिकारियों से कहा कि वह आगे भी लॉटरी खेलना जारी रखेंगे और आगे भी इसी तरह जीतने की उम्मीद करेंगे।
अन्य मामले
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
साल 2018 में न्यू जर्सी में एजुवाटर के रॉबर्ट स्टीवर्ट ने लगातार तीन स्क्रैच लॉटरी जीतने के बाद 5 मिलियन डॉलर (36.2 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि हासिल की थी।
इसी तरह साल 2021 में वर्जीनिया के एक व्यक्ति ने 20 समान लॉटरी टिकट खरीदे थे और उन सभी को जीत लिया। इसके दम पर उन्होंने 1 लाख डॉलर यानी उस समय के करीब 74 लाख रुपये की पुरस्कार राशि हासिल की थी।