लेखक ने 85 साल की उम्र में पूरी की ग्रेजुएशन, गणित-विज्ञान से डरकर छोड़ी थी पढ़ाई
आपने कई लोगों को यह कहते सुना होगा कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। ज्ञान किसी भी उम्र में हासिल किया जा सकता है। अक्सर आपने कई लोगों को देखा होगा, जो बचपन में किसी वजह से अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं, लेकिन बाद में अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। ऐसा ही मामला अमेरिका में देखने को मिला है, जहाँ के एक 85 साल के बुज़ुर्ग लेखक ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सबको चौंका दिया है।
दोनों विषयों में कमज़ोर थे सॉउल
दरअसल अमेरिका के लॉस एंजिलिस के लेखक, कॉलमिस्ट और प्रिंटिंग डिज़ाइन का व्यवसाय करने वाले सॉउल इस्लर ने 85 साल की उम्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। जब वो युवक थे और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे, तो उन्होंने गणित और विज्ञान के डर से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, क्योंकि वो दोनों विषयों में बहुत कमज़ोर थे। आपको बता दें कि सॉउल ने सेंटा मोनिका कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
आज मेरी पुरानी इच्छा पूरी हो गई: सॉउल
डिग्री लेने के बाद सॉउल ने कहा "आपको लग सकता है कि मेरे पास सीखने को कुछ नहीं बचा, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने अपने साढ़े आठ दशकों में कई मुसीबतें झेली और उनसे बहुत कुछ सीखा है। आज मेरी पुरानी इच्छा पूरी हो गई।"
वकील बनना चाहते थे सॉउल
सॉउल कहते हैं "मैंने जीवन के हर हिस्से से कुछ न कुछ हासिल किया है। शुरुआत में मैं एक ऐड एजेंसी में काम करता था। इसके बाद ख़ुद प्रिंट डिज़ाइन का काम शुरू किया। आज मैं एक स्थापित ड्राफ़्टमैन हूँ।" उन्होने आगे कहा "बचपन से मैं अपने पिता की तरह वकील बनना चाहता था, लेकिन गणित और विज्ञान पर मेरी पकड़ अच्छी नहीं थी। इसलिए पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इसके बाद मैंने अपना सारा समय पढ़ने और सीखने में बिताया।"
पूरी दुनिया को चौंकाया अपने काम से
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब सॉउल 61 साल के थे, तब उन्होंने कॉलम 'वुड बचर' लिखना शुरू किया था। इसमें लड़की के काम के बारे में जानकारी होती थी। इसके अलाव हाल के दो दशकों में सॉउल के तीन उपन्यास और तीन लघु कथाओं वाली तीन किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। साथ ही रेडियो और प्रिंट में सॉउल की रेस्तराँ समिक्षाएँ भी आती रहती हैं। उन्होने अपने काम से पूरी दुनिया को चौंका दिया है।