Page Loader
अमेरिकी महिला ने पीछे की ओर स्केटिंग करते हुए किया हुला हूप्स, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिकी महिला वेरोनिका हैरिस ने बनाया अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिकी महिला ने पीछे की ओर स्केटिंग करते हुए किया हुला हूप्स, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लेखन गौसिया
Mar 31, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली वेरोनिका हैरिस ने अपने बेहतरीन कौशल से अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 54 वर्षीय वेरोनिका ने हुला हूपिंग करते हुए पीछे की ओर सबसे लंबे समय तक रोलर स्केटिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि वेरोनिका रोलर स्केटिंग सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक एयरलाइन पायलट भी हैं। आइए उनके इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

रिकॉर्ड

वेरोनिका ने 3 हुला हूप घुमाते हुए बनाया अनोखा रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, ह्यूस्टन निवासी वेरोनिका ने 3 हुला हूप घुमाते हुए सबसे लंबे समय तक पीछे की ओर रोलर स्केटिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वेरोनिका का यह रिकॉर्ड 33 मिनट और 1 सेकंड का है। बता दें कि इससे पहले वेरोनिका ने सबसे लंबे समय तक पीछे की ओर रोलर स्केटिंग करते हुए 3 हुला हूप को 5 मिनट और 4 सेकंड तक घूमाने का रिकॉर्ड बनाया था।

बयान

वेरोनिका को ट्रिक सीखने में लग गए कई महीनें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेरोनिका को स्केटिंग करना बहुत पसंद है और उन्हें हुला हूपिंग करने का भी शौक है। उन्होंने कहा, "ज्यादातर लोगों की तरह बचपन में ही मैंने दोस्तों के साथ स्केट करना सीखा था और हुला हूप भी करती थी। लेकिन बाद में मैंने इसे दोबारा से सीखा और तकनीक में सुधार किया। इसके ट्रिक को सीखने में मुझे महीनों लग गए। हालांकि, जीवन एक यात्रा है, मैराथन नहीं।"

मेहनत

करतब में निपुण होने के लिए वेरोनिका ने की कड़ी मेहनत

वेरोनिका ने बताया कि समय के साथ वह थोड़ी और साहसी हो गई और उन्होंने पीछे की ओर स्केटिंग आजमाने का फैसला किया। उन्होंने आगे कहा, "पीछ की ओर स्केटिंग करना स्वाभाविक नहीं है इसलिए इसे सीखने के लिए मैंने अपना पूरा समय लिया। मैं गहन प्रशिक्षण के लिए सुबह 4:00 बजे उठती थी और अभ्यास करने के लिए चली जाती थी। इसके बाद मैं शाम को भी अभ्यास करती थी।"

बयान

वेरोनिका गले में हुला हूप करते हुए भी बनाना चाहती हैं रिकॉर्ड

वेरोनिका का कहना है कि पीछे की ओर स्केटिंग करते हुए हुला हूप करने में सक्षम होने के लिए बहुत अधिक एकाग्रता की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, "हूप्स को शरीर के चारों ओर सहजता से घूमना चाहिए। ऐसा करने में बहुत समय और प्रयास लगता है। चोट लगने का खतरा भी होता है।" बता दें कि वेरोनिका अगली बार गले में हुला हूप करते हुए सबसे ज्यादा समय तक रोलर स्केटिंग का रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद कर रही हैं।