किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है चौपेट नामक यह बिल्ली, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें
जर्मनी के दिवंगत फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड के पास साल 2011 में सफेद बिरमन बिल्ली आई थी, जिसका नाम उन्होंने चौपेट रखा था। वह चौपेट को वो सुविधाएं देते थे, जो दुनिया के अमीर लोगों को मिलती है क्योंकि वह उनके सबसे नजदीक थी। यही वजह थी कि कार्ल मरने से पहले अपनी संपत्ति चौपेट के नाम कर गए थे। चौपेट करोड़ों रुपये की मालकिन है और एक "सुपर मॉडल" भी हैं, जो कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग करती है।
बहुत बड़ी सेलिब्रिटी है चौपेट
चौपेट के पास बहुत सारे मॉडलिंग व्यवसाय हैं। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। चौपेट नियमित रूप से सेलिब्रिटी की तस्वीरों में दिखाई देती है। उसकी लोकप्रियता को देखते हुए साल 2022 में उसने अपना 11वां जन्मदिन एक निजी जेट पर मनाया गया था। बता दें कि कार्ल को चौपेट एक फ्रांसीसी मॉडल बैप्टिस्ट गियाबिकोनी से उपहार के रूप में मिली थी।
किम कार्दशियन के साथ चौपेट
मैट गाला में चौपेट से प्रेरित आउटफिट्स
मेट गाला दुनिया के प्रतिष्ठित फैशन कार्यक्रम में से एक है। इस कार्यक्रम में मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं। हर बार चौपेट को भी इस इवेंट में आमंत्रित किया जाता है, लेकिन इस बार इसमें नहीं जा पाई। हालांकि, इवेंट में चौपेट से प्रेरित आउटफिट की झलक जरूर देखने को मिली। जेरेड लेटो और दोजा कैट को चौपेट के लुक में देखा गया।
यहां देखिए तस्वीर
कार्ल की मृत्यु के बाद मजे से जिंदगी जी रही है चौपेट
कार्ल का साल 2019 में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, जिससे उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनकी करीबी बिल्ली चौपेट के पास चला गया। कार्ल की मृत्यु के बाद चौपेट कथित तौर पर अब पेरिस में अपनी नानी, पूर्व लेगरफेल्ड हाउसकीपर फ्रेंकोइस कैकोटे के साथ रहती है। उसकी सबसे हालिया सार्वजनिक उपस्थिति वोग में थी, जहां उसने कार्ल को श्रद्धांजलि के रूप में नाओमी कैंपबेल में शिरकत की थी।
चौपेट की ऊपर लिखी जा चुकी है किताब
अपनी मौत से बहुत पहले कार्ल ने कहा था कि उन्होंने अपनी बिल्ली के लिए सभी इंतजाम कर दिए हैं ताकि उनके जाने के बाद भी वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीती रहे। चौपेट के लिए निजी बॉडीगार्ड और 2 नौकरानियों का भी इंतजाम किया गया है। कार्ल की बिल्ली किताब पर 'किताब: द प्राइवेट लाइफ ऑफ ए हाई फ्लाइंग फैशन कैट' नाम से किताब भी लिखी जा चुकी है। किताब में उसके बारे में सबकुछ लिखा गया है।