इस अनोखी वेबसाइट के जरिए भारतीय शादियों में शामिल हो सकते हैं विदेशी
आमतौर पर कोई भी किसी भी शादी में तभी जाता है, जब उसका निमंत्रण मिलता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने एक अनोखी वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट के जरिए विदेशी लोग खुद को भारतीय शादियों का हिस्सा बना सकते हैं और जश्न का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर रही है वेबसाइट
विदेशी पर्यटकों को भारत में रंगीन और भव्य विवाह उत्सवों में शामिल होने के लिए अनुमति देने वाली 'ज्वाइन माय वेडिंग' नामक वेबसाइट सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर रही है। CNN के अनुसार, वेबसाइट की स्थापना साल 2016 में ओरसी पार्कानी नामक महिला द्वारा की गई थी। यह वेबसाइट विदेशियों को पारंपरिक भारतीय शादियों में भाग लेने का विकल्प देती है। साथ ही इससे शादी वाले घर को भी लाभ होता है।
कैसे काम करती है वेबसाइट?
वेबसाइट के मुताबिक, भारत में 300 से अधिक प्रकार की शादियां होती हैं और देश में प्रतिवर्ष 11 लाख शादियां होती हैं। 'ज्वाइन माय वेडिंग' उन जोड़ों तक पहुंचती है, जो अपनी प्रेम कहानी और शादी का कार्यक्रम विदेशियों के सामने प्रस्तुत करने के इच्छुक हैं। फिर उनकी शादी में शामिल होने का प्रस्ताव उन विदेशी पर्यटकों को दिया जाता है, जो शादी को देखने के लिए प्रति व्यक्ति 12,488 रुपये का भुगतान करने को तैयार होते हैं।
विदेशियों को एक साथ मिलता है विभिन्न सांस्कृतिक तत्वों का अनुभव- ओरसी
वेबसाइट की फाउंडर और CEO ओरसी ने CNN को बताया, "वेबसाइट के जरिए विदेशियों को एक ही बार में विभिन्न सांस्कृतिक तत्वों का अनुभव मिलता है। इसमें स्थानीय लोगों से मिलना, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेना, भारतीय पोशाक पहनना, संगीत, माहौल, मनोरंजन, स्थानीय रीति-रिवाजों के बारे में सीखना और यहां तक कि शादी स्थल की सजावट को देखना शामिल हैं।" इस वेबसाइट से कई सोशल मीडिया यूजर्स प्रसन्न हैं और उन्होंने इसे "शानदार व्यावसायिक विचार" करार दिया है।
यूजर्स ने वेबसाइट पर क्या कहा?
एक्स पर एक यूजर ने कहा, 'जो कोई भी (शादी में विदेशियों को) आमंत्रित कर रहा है, उसके लिए 150 अमेरिकी डॉलर निश्चित रूप से बुरे नहीं हैं।' एक अन्य ने कंमेंट में लिखा, 'पिछले कुछ समय से ट्रेवल एजेंट्स और विवाह योजनाकारों के माध्यम से यह काफी लोकप्रिय ऑफलाइन व्यवसाय बन गया है।' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'विदेशी अच्छा पैसा देते हैं और इससे परिवार को शादी के खर्चों से थोड़ी राहत पाने में भी मदद मिलती है।'