
पानवाले ने फ्री में नहीं दिया पान तो गुस्सैल ग्राहक ने दुकानदार के काट खाए होंठ-कान
क्या है खबर?
आमतौर पर हर कोई फ्री की चीज पाने की ताक में रहता है, मसलन सब्जी वाले से मुफ्त का धनिया लेना हो या पानी पूरी वाले से सूखी पापड़ी लेनी हो।
हालांकि, मुफ्त की चीजों को लेकर शायद ही कोई किसी को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन लखनऊ के आलमबाग में मुफ्त में पान न दिए जाने पर एक शख्स ने पान वाले के होंठ और कान ही काट डाले।
सुनने में मजाकिया लगने वाली यह बात सच है।
आगे पढ़ें।
जानकारी
क्या है मामला?
दरअसल, इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब 28 वर्षीय शालू नामक युवक रात के 10 बजे पान खाने के लिए सत्येंद्र नामक व्यक्ति की पान की दुकान पर पहुंचा, लेकिन उस वक्त सत्येंद्र अपनी दुकान बंद कर रहा था।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, शालू ने सत्येंद्र से मुफ्त में पान देने के लिए कहा, लेकिन सत्येंद्र ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो शालू भड़क गया और उसने सारा गुस्सा सत्येंद्र पर निकाल दिया।
वारदात
शालू ने काट खाए सत्येंद्र के कान-होंठ
शालू ने गुस्से में सत्येंद्र को पत्थरों से मारना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं, इस दौरान शालू ने सत्येंद्र के बाएं कान को अपने दांत से काट दिया, जिसके बाद सत्येंद्र अपने काउंटर से गिर गया।
सत्येंद्र को लहुलुहान करने के बावजूद भी शालू नहीं रूका और उसने सत्येंद्र के निचले होंठ को भी काट खाया।
इसके बाद शालू सत्येंद्र को इस हालत में छोड़कर मौका देखते ही फरार हो गया।
जांच जारी
मौका देख फरार हुए शालू को खोजने में लगी है पुलिस
इस हालत में सत्येंद्र को देख एक राहगीर ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद सत्येंद्र का उपचार किया गया।
इस मामले की जांच के बाद आलमबाग थाने के SHO एके साही ने बताया कि शालू पेशे से एक वीडियोग्राफर है, जिसको शराब की लत भी है।
शालू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, मगर अब तक वह फरार है और पुलिस उसे खोजने की कोशिशों में लगी हुई है।