LOADING...
हजारों ड्रोन्स ने आकाश में बनाईं इतनी खूबसूरत तस्वीरें, कायम हुआ नया विश्व रिकॉर्ड
दुनिया का सबसे बड़ा ड्रोन शो (तस्वीर: GBWR)

हजारों ड्रोन्स ने आकाश में बनाईं इतनी खूबसूरत तस्वीरें, कायम हुआ नया विश्व रिकॉर्ड

लेखन सयाली
Jul 29, 2025
11:14 am

क्या है खबर?

ड्रोन छोटे आकार के उड़ने वाले रोबोट होते हैं, जिन्हें दूर से नियंत्रित किया जाता है। इस मानवरहित हवाई वाहन (UAV) की मदद से चीन में एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया है। दरअसल, चोंगक्विंग शहर में कुल 11,787 ड्रोन से एक शानदार प्रकाश शो किया गया था। इसमें मल्टीरोटर/ड्रोन द्वारा निर्मित दुनिया की सबसे बड़ी हवाई तस्वीर बनाई गई। यह कमाल करने वाली कंपनी का नाम अब गिनीज बुक में शामिल हो गया है।

रिकॉर्ड

क्यों आयोजित किया गया था यह शानदार शो?

इस रिकॉर्ड को चोंगक्विंग ब्रॉडकास्टिंग मीडिया ग्रुप और शेनजेन दामोडा इंटेलिजेंट कंट्रोल टेक्नोलॉजी नामक कंपनियों ने मिलकर कायम किया है। यह खास प्रकाश शो 16 जून को आयोजित किया गया था। यह चीन की चौथी नगरपालिका के रूप में चोंगक्विंग की स्थापना की 28वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था। दोनों कंपनियां चोंगक्विंग की प्रगति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करना चाहती थीं और पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती थीं।

शो

ड्रोन से बनाई गई थीं ये सुंदर तस्वीरें

यह शो इतना बड़ा था कि हर चीज की निगरानी के लिए गिनीज बुक की टीम के 2 निर्णायकों की जरूरत पड़ी थी। हजारों ड्रोन एक साथ हवा में उड़े और आसमान में अपनी-अपनी जगह ले ली। इसके बाद जो नजारा पेश हुआ, उसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इन ड्रोन के जरिए डॉलफिन, एक विशाल पेड़ और पहाड़ जैसी कई कमाल की तस्वीरें बनाई गई थीं। लोग यह अद्भुत दृश्य देखकर आखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे।

तस्वीर

ड्रोन को वापस लौटते देखना भी था अद्भुत नजारा

यह ड्रोन शो इतने बड़े पैमाने पर किया गया था कि मीलों दूर से भी इसे देखा जा सकता था। आसमान में चोटी वाली एक लड़की की छवि भी उकेरी गई थी, जो खुश थी और अपनी ओर देखने वालों को हाथ हिलाकर हेलो कह रही थी। इसके दौरान रंग-बिरंगी लाइट के जरिए एक विशाल जहाज तक की तस्वीर बनाई गई थी। जब शो समाप्त हो गया तब सभी ड्रोन को वापस जमीन पर लौटते देखना भी खूबसूरत दृश्य था।

अन्य रिकॉर्ड

इससे पहले UK में बना था ड्रोन से जुड़ा यह रिकॉर्ड

2024 के अक्टूबर महीने में भी एक व्यक्ति ने ड्रोन का इस्तेमाल करके कमाल का रिकॉर्ड बनाया था। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे यूनाइटेड किंगडम (UK) के क्रिस्टोफर ब्रैडबरी ने ड्रोन के जरिए 3 मिनट के अंदर आसमान में सबसे ज्यादा इमोजी बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था। शोर्पशायर में ड्रोन के जरिए उन्होंने आसमान में 30 इमोजी बनाए थे। इसमें कुल 109 ड्रोन का उपयोग किया गया था, जिन्हें क्रिस्टोफर ने खुद प्रोग्राम किया था।