Page Loader
यहां पर निकली है गजब की नौकरी, कुत्तों की देखभाल करें और कमाएं 29 लाख रुपये

यहां पर निकली है गजब की नौकरी, कुत्तों की देखभाल करें और कमाएं 29 लाख रुपये

Nov 29, 2019
07:26 pm

क्या है खबर?

आज के समय में पति और पत्नी दोनों ही काम करते हैं, जिस कारण वे अपने बच्चों के लिए या अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल करने के लिए केयरटेकर रखते हैं। आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, लंदन के नाइट्सब्रिज में रहने वाले एक दंपति ने अपने दो कुत्तों की देखभाल के लिए केयरटेकर रखने का एक विज्ञापन निकाला है। जिसके लिए वे लाखों की सैलरी ऑफर कर रहे हैं।

सैलरी

कुत्तों की देखभाल के लिए मिलेंगे 29 लाख रुपये सालाना

दंपति अपने काम की वजह से अधिकतर घर से बाहर रहते हैं। यही कारण है कि उन्हें अपने दो गोल्डन रिट्रीवर कुत्तों का ध्यान रखने के लिए एक केयरटेकर चाहिए। दंपति के पालतु कुत्तों का नाम 'मिलो' और 'ऑस्कर' है। बता दें कि केयरटेकर को सप्ताह के पांच दिन इनकी देखभाल करनी होगी। एक साल तक देखभाल करने के लिए उसे 40 हजार डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) दिए जाएंगे।

योग्यता

उम्मीदवार में होनी चाहिए ये योग्यता

दंपति ने अपने विज्ञापन में उम्मीदवार में क्या-क्या योग्यात होनी चाहिए, ये सब लिखा है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें एक ऐसा केयरटेकर चाहिए, जिस पर वे भरोसा कर सकें, जो मेहनती भी हो और कुत्तों से प्यार करता हो। तभी वो मिलो और ऑस्कर का ध्यान रख पाएंगे। विज्ञापन में ये भी लिखा है कि उनके पास कुत्तों की देखभाल करने का अनुभव होना चाहिए और अगर उन्हें खाना बनाता आता है तो ये अच्छी बात होगी।

जानकारी

हफ्ते में पांच दिन होगा काम

दंपति ने विज्ञापन में लिखा है कि केयरटेकर को सिर्फ सप्ताह में पांच दिन उनकी देखभाल करनी होगी, लेकिन कभी-कभी जरुरत पड़ने पर उन्हें वीकेंड पर भी रुकना पड़ सकता है। इन सभी चीजों को पूरा करने वाले ही केयरटेकर की नौकरी प्राप्त कर पाएगा।

जिम्मेदारियां

क्या-क्या करना होगा केयरटेकर को?

केयरटेकर को दोनों कुत्तों को शाम के समय घुमाने ले जाना होगा, उनके खाने की शॉपिंग करनी होगी, साफ-सफाई का भी ध्यान रखना होगा और एक्सरसाइज भी करानी होगी है। इसके साथ ही लॉन्डरी में कपड़े भेजने होंगे और प्रेस करवाने होंगे, उनके रुटीन चेकअप की जानकारी रखनी होगी, उन्हें नहलाना होगा, घर की प्रॉपर्टी का ध्यान रखना होगा और जरुरत पड़ने पर दूसरे कामों में मदद भी करनी होगी। इस ऑफर को एक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है।