इंग्लैंड: डर्ट बाइक चाहता था 8 वर्षीय बच्चा, पैसे जुटाने के लिए किया ये हैरतअंगेज कार्य
बच्चों की कई हरकतें माता-पिता और अन्य लोगों को मनोरंजक और प्यारी लगती हैं, लेकिन कभी-कभी वे ऐसी हरकतें कर देते हैं कि वे सुर्खियां बटोर लेती हैं। हाल ही में इंग्लैंड के 8 वर्षीय बच्चे ने अपने लिए एक डर्ट बाइक खरीदने के चक्कर में अपने पिता की महंगी घड़ी को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग बच्चे को 'मिनी डेल बॉय' बोल रहे हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
कहां का है यह मामला?
बच्चे की मां ऐश कैपेल ने बताया कि उसका बेटा अपने विंटेड अकाउंट पर अपने पिता की घड़ी बेचकर डर्ट बाइक खरीदने के लिए कुछ पैसे कमाने की कोशिश कर रहा था। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई साधारण घड़ी नहीं थी, बल्कि ह्यूगो बॉस की घड़ी थी, जो एक बड़ा फैशन ब्रांड है। ऐश को इस बात का पता तब चला, जब उसके बेटे ने उससे विंटेड अकाउंट न देखने को कहा।
इस तरह से मां को बेटे की हरकत का चला पता
वेल्स ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेटे की बात को सुनकर ऐश यह जानने के लिए उत्सुक थी कि वह क्या कर रहा है। इसके बाद जब उसने अकाउंट के ऐप पर लॉग-इन किया और पाया कि उसके पति की घड़ी 10,300 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट की गई थी। लड़के ने आइटम को 'डैड्स वॉच' के रूप में लिस्ट किया था और ब्रांड का नाम 'NICE' (अच्छी) बताया। घड़ी की तस्वीरें भी ऐप पर डाली गई थीं।
बेटे ने महंगी अंगूठी बेचने की भी की कोशिश
घड़ी ही एकमात्र कीमती वस्तु नहीं थी, जिसको बच्चे ने बेचने की कोशिश की थी। इसके साथ ही उसने एक महंगी अंगूठी को भी बेचने के लिए डाला था। ऐश ने मीडिया को बताया, "हम हैरान रह गए। उसने कुछ हफ्ते पहले अपने पुराने जूतों को लिस्ट करने में मेरी मदद मांगी थी और मैंने उससे कहा था कि अगर वे बिकते हैं तो वह पैसा अपने पास रख सकता है, इसलिए उसके दिमाग में यह बात बैठ गई।"
बेटे की हरकत से नाराज नहीं है मां
ऐश ने यह भी कहा कि यह घटना उन्हें बहुत हंसाती है और उसका बेटा एक डर्ट बाइक चाहता है, जिसे लेने से हमने मना कर दिया था। ऐश ने ऐप से बेचने के लिए लिस्ट की गई चीजों को हटा दिया है। अच्छी बात यह रही कि उनकी कीमती चीजों को खरीदने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। लड़के की हरकत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।