ब्रिटेन: आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है 11 वर्षीय यूसुफ शाह का IQ
ब्रिटेन के रहने वाले 11 वर्षीय यूसुफ शाह का IQ लेवल मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है। यूसुफ ने अपनी बुद्धि का आंकलन करने के लिए मेन्सा IQ टेस्ट दिया था। इसमें यूसुफ को तीन मिनट के अंदर 15 प्रश्न हल करने थे, लेकिन उन्हें लगा कि उनके पास 13 मिनट हैं। इसके बावजूद यूसुफ ने 162 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि आइंस्टीन और हॉकिंग का IQ 160 आंका गया था।
कंफ्यूजन होने के बावजूद यूसुफ ने परीक्षा में किया अच्छा प्रदर्शन
मेन्सा IQ टेस्ट के एक सेक्शन के दौरान यूसुफ को बताया गया था कि 15 प्रश्नों को हल करने के लिए उनके पास तीन मिनट हैं, लेकिन उन्होंने गलती से तीन मिनट की जगह 13 मिनट सुन लिया। इस वजह से यूसुफ ने प्रश्नों का उत्तर देने में ज्यादा समय लिया। इसके बावजूद उन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से ज्यादा IQ हासिल करने के बाद यूसुफ ने अपने परिवार के साथ जश्न भी मनाया।
छठवीं कक्षा में पढ़ता है यूसुफ
यूसुफ इंग्लैंड के लीड्स स्थित विगटन मूर प्राइमरी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल में सब उन्हें बहुत स्मार्ट बोलते हैं, इसलिए वह अपना IQ परखना चाहते थे ताकि पता चल सके कि वह दुनिया के सबसे बुद्धिमान दो प्रतिशत लोगों में शामिल हैं या नहीं। टेस्ट की समय सीमा पर कंफ्यूजन होने के बावजूद यूसुफ ने छोटी उम्र में दुनिया के दो सबसे तेज दिमाग वाले वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड कायम किया है।
यूसुफ ने हाई स्कूल के साथ-साथ की IQ टेस्ट की तैयारी
मीडिया से बात करते हुए यूसुफ ने कहा, "स्कूल में हर किसी को लगता है कि मैं बहुत स्मार्ट और बुद्धिमान हूं, लेकिन मैं खुद भी इस चीज का आंकलन करना चाहता था। इसलिए हाई स्कूल की तैयारी के साथ-साथ मैंने मेन्सा IQ टेस्ट की तैयारी भी शुरू कर दी।" उन्होंने आगे कहा कि दोनों परीक्षा के लिए एक जैसे ही सब्जेक्ट हैं, इसलिए उन्हें अलग से कुछ पढ़ने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी।
ऑक्सफोर्ड या कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं यूसुफ
यूसुफ के पति इरफान शाह ने मीडिया से कहा, "मेरा बेटा बहुत स्मार्ट है, लेकिन हम सब इसे हल्के में लेते हैं, ताकि वह आगे मेहनत करने से बचे नहीं। मैं उससे अक्सर कहता हूं कि तुम्हारा पिता अभी भी तुमसे ज्यादा स्मार्ट है।" उन्होंने आगे कहा कि यूसुफ को पहेलियां सुलझाने और सुडोकु और रुबिक क्यूब जैसे गेम्स खेलने का शौक है और वह ऑक्सफोर्ड या कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में गणित का अध्ययन करना चाहता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेन्सा दुनिया का सबसे बड़ा IQ टेस्ट है। इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं। इस टेस्ट के लिए किसी भी तरह की पढ़ाई या उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। इसके लिए सदस्यों का चयन सिर्फ उच्च IQ के आधार पर किया जाता है।