जूते न होने पर लड़की ने पैरों में बैंडेज बांध लगाई दौड़, जीते तीन गोल्ड मेडल
क्या है खबर?
सभी को किसी न किसी चीज का जुनून होता है, जिसे पूरा करने के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।
इस बात को 11 साल की एक बच्ची ने सही साबित कर दिखाया।
दरअसल, फिलीपिंस के लोइलो प्रांत के स्थानीय स्कूल में एथलीट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसके दौरान एक 11 वर्षीय बच्ची ने जूते न होने पर बैंडेज बांध कर दौड़ लगाई।
अब वह सोशल मीडिया की स्टार बन गई हैं।
प्रतिस्पर्धा
इंटर स्कूल एथलीट्स मीट के दौरान लिया तीन रेस में हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलोइलो प्रांत के स्थानीय स्कूल में इंटर स्कूल एथलीट्स मीट का आयोजन किया गया था।
इसके अंतर्गत 400 मीटर, 800 मीटर और 1,500 मीटर की तीन तरह की रेस को सम्मिलित किया गया था।
ऐसे में 11 वर्षीय रिया बुलोस के पास जूते नहीं थे, फिर भी इस बच्ची ने पैरों में बैंडेज लपेट रेस में हिस्सा लिया और तीनों वर्गों की रेस में तीन स्वर्ण पदक जीतकर सबको हैरान कर दिया।
वायरल तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिया की तस्वीरें
रिया की इस सफलता से खुश इलोइलो स्पोर्ट्स काउंसिल मीट के कोच प्रेडीरिक बी वैलेनजुएला ने सोशल मीडिया पर रिया की कुछ तस्वीरें शेयर की।
इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रिया ने जूतें नहीं पहने हैं और वह जूतों की जगह पैरों में बैंडेज बांधे दिख रही है।
कोच के मुताबिक, उसके पास जूते नहीं थे, जिस वजह से उसने पैरों पर बैंडेज बांध उस पर नाइकी (Nike) लिख लिया था।
फेसबुक पोस्ट
देखें वायरल तस्वीरें
लोगोंं की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स ने की रिया के जुनून की सराहना
तस्वीरों को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी साझा किया गया है, जहां यूजर्स ने बच्ची के जुनून की सराहना की।
साथ ही कोच प्रेडीरिक बी वैलेनजुएला की पोस्ट जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी, तो सैकड़ों लोग रिया की मदद के लिए आगे आ गए।
एक व्यक्ति ने तस्वीरें शेयर कर नाइकी से भी मदद मांगी, जिसके बाद एक बास्केटबॉल स्टोर के मालिक ने ट्विटर यूजर्स से रिया बुलोस का नंबर मांगा और उस तक मदद पहुंचाई।
ट्विटर पोस्ट
बास्केटबॉल स्टोर के मालिक का ट्वीट
Thanks for the post. I was able to speak to Rhea and her adviser this morning. Thanks to those who messaged me also with her contact number. https://t.co/LKUYF0zyLo
— Jeff Cariaso (@thejet_22) December 11, 2019