हैदराबाद: 103 साल पुराने कोतवाल भवन को मिलेगा हेरिटेज का तमगा, जानिए कारण
भारत में ऐसी बहुत सी ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनका इतिहास में खास महत्व है। ये इमारतें भारत की विरासत हैं और इनकी संरचनाओं को संरक्षित और पुनर्जीवित करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में अब हैदराबाद की पुरानी हवेली में स्थित 103 साल पुराने कोतवाल कार्यालय भवन को हेरिटेज का तमगा देने का फैसला किया गया है। इससे यह भवन अपने पुराने आकर्षण और शान को फिर से हासिल कर सकेगा।
1920-2002 तक पुलिस आयुक्त का कार्यालय था कोतवाल भवन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निजाम युग के समय एक कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में हैदराबाद शहर पुलिस का गठन मार्च 1847 में किया गया था। उस वक्त पुलिस आयुक्त को कोतवाल कहा जाता था और 1920 से 2002 के बीच यह भवन पुलिस आयुक्त का कार्यालय था, जिसे बाद में बशीर बाग में बनाया गया था। हालांकि, सदियों पुराने इस भवन को पुनर्स्थापित करने के बाद यह अपने पुराने स्वरूप को हासिल कर लेगा।
पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को किया पट्टिका का अनावरण
पुलिस आयुक्त CV आनंद ने कोतवाल भवन की मरम्मत का काम करने के लिए एक पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने कहा, "दक्षिण क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान हमारे द्वारा अभी भी यहां शिविर लगाएं जाते हैं। एक दिन जब मैं यहां आया तो देखा कि इमारत की स्थिति बिगड़ती चली जा रही है। छत भी गिर रही थी। ऐसे में हैदराबादी होने के नाते, मुझे लगा कि इन विरासत संरचनाओं को संरक्षित और पुनर्जीवित करना हमारी जिम्मेदारी है।"
6 महीने में पूरा होगा भवन की मरम्मत का काम
भवन की मरम्मत के काम को ग्रीनको समूह द्वारा प्रयोजित किया गया है और डेक्कन टेरेन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भवन के मरम्मत कार्य को विरासत के मूल्य में बदलाव किए बिना किया जाएगा। इसके लिए पुलिस आयुक्त ने ग्रीनको समूह के CEO और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार चलमलसेटी का धन्यवाद किया है और बताया है कि भवन का काम 6 महीने में पूरा हो जाएगा।
पुराने समय में इस्तेमाल की गई सामग्रियों से होगी भवन की मरम्मत
डेक्कन टेरेन के प्रबंध निदेशक मीर बरकतुल्लाह खान ने पुलिस अधिकारियों के सामने इमारत की मौजूदा स्थिति, बहाली की प्रक्रिया और उसके बाद के परिणाम के आकलन के साथ एक प्रेजेंटेशन तैयार करके भी दिखाया। उन्होंने कहा कि इमारत की बहाली की प्रक्रिया में क्विक लाइम, हाइड्रेटेड लाइम, कच्चे गोंद के अर्क, फाइबर और उस समय इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा।