Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: कीमो पॉल ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
पॉल ने 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए (तस्वीर: ट्विटर/@windiescricket)

जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: कीमो पॉल ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 24, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

विश्वकप क्वालीफायर्स 2023 के 13वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कीमो पॉल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 6.10 की इकॉनमी से 61 रन देकर 3 विकेट लिए। 15 मार्च, 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले पॉल ने अपने करियर में अब तक 28 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में उन्होंने 34.71 की औसत और 5.90 की इकॉनमी से 34 विकेट चटकाए हैं। 3/34 एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

प्रदर्शन

पॉल ने जिम्बाब्वे की सलामी जोड़ी को तोड़ा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 16वें ओवर में पॉल ने जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया। उन्होंने जॉयलॉर्ड गम्बी को LBW आउट किया। गम्बी ने 50 गेंदों पर 26 रन बनाए। 45वें ओवर में उन्होंने क्लाइव मडांडे को जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर पॉल ने वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा को अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट कराया।