जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: पहला टेस्ट हुआ ड्रॉ, मैच में बने ये रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच बुलवायो में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। मैच के पांचवें दिन की समाप्ति तक जिम्बाब्वे टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम ने अपनी दूसरी पारी 203/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा मैच?
बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 447/6 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की थी। इसके बाद जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी 379/9 पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 203/5 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया। अंतिम पारी में जिम्बाब्वे 134/6 का स्कोर ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
गैरी बैलेंस ने दो देशों के लिए खेलते हुए बनाया शतक
जिम्बाब्वे के गैरी बैलेंस ने पहली पारी में 137 रन बनाए। वह दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। बैलेंस पहली बार जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट खेल रहे थे और इससे पहले इंग्लैंड से 23 टेस्ट (4 शतक) खेल चुके हैं। उनसे पहले केप्लर वेसल्स दो देशों के लिए (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं। वनडे में यह कारनामा एड जॉयस, इयोन मोर्गन और मार्क चैपमैन कर चुके हैं।
तेजनारायण और ब्रैथवेट ने हासिल की अनोखी उपलब्धि
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल और क्रैग ब्रैथवेट ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। दोनों पांचों दिन साथ में बल्लेबाजी करने वाली क्रिकेट इतिहास में पहली जोड़ी बने। पहली पारी में चंद्रपॉल (207*) रन और ब्रैथवेट ने (182) रन बनाए थे। दोनों 21वीं सदी में 100 से अधिक ओवर खेलने वाली पहली सलामी जोड़ी थी। तीसरे दिन चंद्रपॉल ने दोहरा शतक पूरा किया तो वहीं ब्रैथवेट इससे चूक गए। दूसरी पारी में दोनों ने 13 ओवर्स बल्लेबाजी की थी।
तेजनारायण के अन्य रिकॉर्ड
तेजनारायण ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक (207*) लगाया। उन्होंने दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल टेस्ट में दोहरा शतक लगा चुके हैं। ये टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पिता-पुत्र की दूसरी जोड़ी है। इससे पहले पाकिस्तान के हनीफ मुहम्मद और उनके पुत्र शोएब मोहम्मद टेस्ट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।