पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज के नाम रहा पहला दिन, ब्रैथवेट-तेजनारायण ने जमाए अर्धशतक, बारिश बनी बाधा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच शनिवार से बुलावायो में पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। पहले दिन बारिश के कारण खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के पहली पारी में 112 रन बना लिए थे। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (55*) और तेजनारायण चंद्रपॉल (55*) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे। हालांकि पहले दिन बारिश के चलते केवल 51 ओवर का ही खेल हो पाया। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की। ब्रैथवेट और तेजनारायण ने मैदान पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 308 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती दी। अगर बारिश ने पहले दिन खेल नहीं बिगाड़ा होता तो मेहमान टीम कहीं अधिक मजबूत स्थिति में होती।
ब्रैथवेट ने जमाया टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक
ब्रैथवेट ने 39.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। 30 साल के इस बल्लेबाज के टेस्ट क्रिकेट करियर का ये 29वां अर्धशतक रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 82 मैचों में 35.23 की औसत से 5,144 रन बनाए हैं। 212 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने एक दोहरा शतक और 11 शतक जमाए हैं।
तेजनारायण ने जमाया दूसरा टेस्ट अर्धशतक
तेजनारायण वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। शनिवार को उन्होंने अपने करियर का दूसरा टेस्ट अर्धशतक जमाया। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 32.35 की स्ट्राइक रेट से 170 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। तेजनारायण तीन टेस्ट में अब तक 42.57 की औसत से 215 रन बना चुके हैं।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने किया समर्पण
घरेलू परिस्थितियों में खेलने के बावजूद जिम्बाब्वे टीम ने पहले दिन के खेल से काफी निराश किया। कप्तान क्रेग इर्विन ने पांच गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सभी ने निराश ही किया। 51 ओवर फेंकने के बाद भी सभी गेंदबाज खाली हाथ ही रहे। ब्रेड इवेंस टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे, उन्होंने 11 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 31 रन लुटाए। रिचर्ड नगारवा ने 2.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 23 रन दिए।