Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: महेश तीक्षणा का शानदार प्रदर्शन जारी, जिम्बाब्वे के खिलाफ झटके 4 विकेट
महेश तीक्षणा ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialSLC)

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: महेश तीक्षणा का शानदार प्रदर्शन जारी, जिम्बाब्वे के खिलाफ झटके 4 विकेट

Jul 02, 2023
04:34 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के चौथे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन ही बना सकी। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से महेश तीक्षणा ने 8.2 ओवर में 25 देकर 4 विकेट लिए। यह तीक्षणा के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने अपने डेब्यू मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 37 रन देकर 4 विकेट लिए थे। तीक्षणा ने 7 सितंबर, 2021 को कोलंबों में वनडे डेब्यू किया था।

सफलता

दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तीक्षणा

तीक्षणा 6 क्वालीफायर्स मुकाबलों में 14.69 की औसत से 13 विकेट चटका चुके हैं। इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंका के ही वनिंदु हसरंगा हैं। हसरंगा ने 6 मुकाबलों में अब तक 12.45 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ वह 7 ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए। इसी तरह तीक्षणा ने सीन विलियम्स (57 गेंद, 56 रन), रियान बर्ल (16 रन), ल्यूक जोंगवे (10 रन) और ब्लेसिंग मुजाराबानी (0) को पवेलियन भेजा।