LOADING...
जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका: केशव महाराज दूसरे टेस्ट से बाहर, वियान मुल्डर करेंगे कप्तानी 
बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे महाराज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका: केशव महाराज दूसरे टेस्ट से बाहर, वियान मुल्डर करेंगे कप्तानी 

Jul 02, 2025
02:39 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 6 जुलाई से मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलना है, इससे पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, इस सीरीज के लिए टीम के कप्तान नियुक्त किए गए केशव महाराज चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी गैरमौजूदगी में वियान मुल्डर टीम की कप्तानी करेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

चोट 

बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे महाराज 

दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा चोट के चलते इस सीरीज के लिए उपलब्धि नहीं हैं। ऐसे में स्पिनर महाराज को टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी सौपीं गई थी। ऐसे में महाराज सीरीज के पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए वह अब स्वदेश लौटेंगे। सेनुरन मुथुसामी को उनकी जगह पर टीम में शामिल किया गया है।

टीम 

दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम 

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को भी दूसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना गया है। वह सीरीज के पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे। वहीं, प्रेनेलन सुब्रायेन को टीम में बरकरार रखा गया है। दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: वियान मुल्डर (कप्तान), डेविड बेडिंगहम, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हम्जा, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल वेरिन और कोडी यूसुफ।

महाराज 

पहले टेस्ट में महराज ने बनाया था ये रिकॉर्ड 

महाराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी करते हुए अपनी पहली पारी में 30 गेंदों में 21 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए थे। उन्होंने नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वह नंबर-9 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए, 50+ रन की पारी खेलने वाले सिर्फ दूसरे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बने थे। उनसे पहले शॉन पोलाक ने ऐसे किया था।

लेखा-जोखा 

दक्षिण अफ्रीका ने 328 रन से जीता था पहला टेस्ट 

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (153) और बॉश (100*) के शतकों की मदद से 418/9 पर घोषित की। जवाब में जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स के शतक (137) की बदौलत 251 रन बनाए। अच्छी बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में वियान मुल्डर के शतक (147) के चलते 369 रन बनाए। आखिर में जीत के लिए मिले 537 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 208 रन पर सिमट गई।