जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान: कामरान गुलाम ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में कामरान गुलाम ने शानदार शतकीय पारी (103) खेली है। ये उनके वनडे करियर का पहला शतक है। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। दूसरे वनडे में कामरान की बल्लेबाजी नहीं आई थी। पहले मैच में यह खिलाड़ी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गया था। ऐसे में आइए इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही कामरान की पारी और साझेदारी?
कामरान ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 104.04 की रही। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में 54 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ इस खिलाड़ी ने 92 गेंदों में 89 रन की साझेदारी निभाई। टीम का पहला विकेट 58 रन पर गिर गया था। कामरान नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे।
कैसा रहा है कामरान का वनडे करियर?
कामरान ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। हालांकि, उस मुकाबले में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी नहीं आई थी। उन्होंने अब तक 7 वनडे खेले हैं और 41.66 की औसत से 125 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक निकला है। घरेलू क्रिकेट में कामरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इसी कारण उन्हें पाकिस्तान की टीम में मौका मिला है।
घरेलू क्रिकेट में कैसे हैं कामरान के आंकड़े?
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम जैसे स्टार खिलाड़ी को पाकिस्तान की टीम में मौका नहीं मिला है। इसी कारण कामरान को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिल रहा है। कामरान के लिस्ट-A क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मैच की 93 पारियों में 41.55 की औसत से 3,366 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123* रहा है।
कैसी रही पाकिस्तान की पारी?
पाकिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 303/6 का स्कोर बनाया। कामरान के शतक के अलावा अब्दुल्ला ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और 50 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला। रिजवान ने 47 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर राजा और रिचर्ड नगारवा ने 2-2 विकेट लिए।