Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम ओमान: सिकंदर रजा के वनडे क्रिकेट में 4,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 
सिकंदर रजा ने 127वीं पारी में 4,000 वनडे रन पूरे किए (तस्वीर:ट्विटर/@ICC)

जिम्बाब्वे बनाम ओमान: सिकंदर रजा के वनडे क्रिकेट में 4,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 29, 2023
04:00 pm

क्या है खबर?

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के अहम मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज सिकंदर ने गुरुवार को अपने वनडे करियर में 4,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। सिकंदर के लिए क्वालीफायर्स मुकाबले यादगार साबित हो रहे हैं। इस दौरान वह लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन बना रहे हैं। आइए सिकंदर के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

इस आंकड़े तक पहुंचने वाले जिम्बाब्वे के 8वें बल्लेबाज 

सिकंदर ने अपने वनडे करियर के 134वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। वह ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के 8वें बल्लेबाज बने हैं। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर के नाम दर्ज है। उन्होंने 213 मैचों में 6,786 रन बनाए थे। सिकंदर से अधिक रन ब्रेंडन टेलर (6,684), ग्रांट फ्लावर (6,571), हेमिल्टन मसाकाद्जा (5,658), एलिस्टेयर कैंपबेल (5,185), सीन विलियम्स (4,876), एल्टन चिगुंबूरा (4,289) ने बनाए हैं।

रिपोर्ट

जिम्बाब्वे के लिए सबसे कम पारियों में बनाए 4,000 वनडे रन 

सिकंदर ने जिम्बाब्वे की ओर से सबसे कम पारियों में 4,000 वनडे रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने केवल 127वीं पारी में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया। इस मामले में उन्होंने ग्रांट का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 128 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर टेलर (129 पारी), चौथे नंबर पर एंडी (133 पारी) और पांचवें नंबर पर कैंपबेल (144 पारी) का कब्जा है।

रिपोर्ट

शानदार आंकड़ों के साथ आगे बढ़ रहे हैं सिकंदर 

साल 2013 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सिकंदर का वनडे करियर अच्छी लय के साथ आगे बढ़ रहा है। वह अब तक 134 वनडे मैचों में 20 बार नाबाद रहते हुए लगभग 37 की औसत और लगभग 85 की स्ट्राइक रेट से 4,000 रन बना चुके हैं। 141 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक अपने शानदार करियर में 7 शतक और 21 अर्धशतक जमा चुके हैं।

रिपोर्ट

जिम्बाब्वे के लिए सबसे कम गेंदों में वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं सिकंदर 

सिकंदर क्वालीफायर्स मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जिम्बाब्वे की ओर से सबसे तेज वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए केवल 54 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था। उस पारी में उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के जमाए थे। इससे पूर्व उन्होंने ओमान के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी शतक (110 रन, 67 गेंद) जमाया था।