जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह ने बनाया वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
क्या है खबर?
क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में नीदरलैंड के विक्रमजीत सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
वह 88 रन बनाकर आउट हुए जो उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
विक्रमजीत की पारी और साझेदारी
विक्रमजीत ने 111 गेंद का सामना किया और 88 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके लगाए और उनकी स्ट्राइक रेट 79.28 की रही।
मैक्स ओडॉव के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 123 गेंद में 120 रन जोड़े। जिम्बाब्वे की टीम को दोनों बल्लेबाजों ने काफी परेशान किया।
ओडॉव 59 रन बनाने के बाद आउट हुए। विक्रमजीत उनके आउट होने के बाद और संभल के खेले और स्कॉट एडवर्ड्स के साथ भी 96 रन की साझेदारी निभाई।
करियर
कैसा रहा है विक्रमजीत का वनडे करियर?
विक्रमजीत ने अपना पहला वनडे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 29 मार्च, 2022 को खेला था। उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है।
उन्होंने अब तक 18 वनडे मैच खेले हैं और 31.67 की औसत से 570 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 72.43 की रही है।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 68 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। विक्रमजीत ने गेंदबाजी भी की है और उनके नाम 1 विकेट भी दर्ज है।
पंजाब
पंजाब के रहने वाले हैं विक्रमजीत
साल 1985 में विक्रमजीत के दादा ने पंजाब छोड़ दिल्ली आ गए थे। उसके बाद परिवार सहित नीदरलैंड चले गए।
नीदरलैंड में वह टैक्सी चलाते थे और इससे ही पूरे परिवार का गुजर बसर होता था। वह लगातार मेहनत करते रहे और खुद की परिवहन कंपनी शुरू की।
साल 2000 में उन्होंने कंपनी बेटे हरप्रीत सिंह को सौंप वापस भारत लौट आए थे।
जन्म
टी-20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है विक्रमजीत का प्रदर्शन
विक्रमजीत के दादा भले ही भारत छोड़कर नीदरलैंड जाने का फैसला किया था, लेकिन भारत के साथ परिवार का बंधन बहुत मजबूत था। विक्रमजीत का जन्म भी अपने गांव चीमा खुर्द में हुआ था। इसके 7 साल बाद वह नीदरलैंड चले गए।
विक्रमजीत ने नीदरलैंड की टीम के लिए 8 टी-20 मैच भी खेले हैं। इसकी 8 पारियों में उन्होंने 9.5 की औसत से सिर्फ 76 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन रहा है।