जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: मैथ्यू हम्फ्रीज ने टेस्ट में पहली बार चटकाए 6 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने इकलौते टेस्ट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 63 रन से हरा दिया।
जीत के लिए मिले 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम अपनी दूसरी पारी में 228 रन पर सिमट गई।
बाएं हाथ के आयरिश स्पिनर हम्फ्रीज ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही हम्फ्रीज की गेंदबाजी
हम्फ्रीज ने मैच की चौथी पारी के दौरान 28 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 57 रन देते हुए 6 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 7 ओवर मेडन भी किए।
22 वर्षीय इस युवा गेंदबाज ने निक वेल्च (5), ब्रायन बेनेट (45), वेस्ली मधेवेरे (84), जॉनाथन कैंपबेल (33), न्याशा मायावो (8) और न्यूमैन न्यामुरी (8) के विकेट चटकाए।
उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान सिर्फ एक ही विकेट लिया था।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती आयरलैंड की टीम
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 260 रन बनाए। मेहमान टीम से एंडी मैकब्राइन ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने घातक गेंदबाजी की और 7 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 7 रनों की बढ़त ली और वह 267 रन पर ऑलआउट हो गए।
इसके बाद आयरलैंड ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए और जिम्बाब्वे को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, जिसे वो प्राप्त नहीं कर पाए।