जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: एंड्यू बालबर्नी ने जमाया 16वां वनडे अर्धशतक, 3,000 रन भी पूरे किए
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने हरारे में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। आयरलैंड की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज एंड्यू बालबर्नी रहे। उन्होंने 82 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम जीत दिलाई। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 16वां अर्धशतक रहा। आइए बालबर्नी की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही बालबर्नी की पारी और साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बालबर्नी ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। उन्होंने पारी में 80.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंद में शानदार 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया। बालबर्नी ने दूसरे विकेट के लिए कर्टिस कैंफर के साथ मिलकर 84 गेंद में 70 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने तीसरे और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है बालबर्नी का वनडे करियर
32 साल के बालबर्नी ने साल 2010 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 105 वनडे मैचों में उन्होंने 32.29 की औसत और 75.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,003 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 145 रन का है और वह 16 अर्धशतक जमाने के अलावा 8 शतक भी जमा चुके हैं। बालबर्नी टीम से सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
बालबर्नी 3,000 वनडे रन पूरे, टीम के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज
आयरलैंड की ओर से बालबर्नी का नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है। वह वनडे क्रिकेट में आयरलैंड के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 100वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया। आयरलैंड की ओर से बालबर्नी से अधिक रन पॉल स्टर्लिंग (5,645 रन), विलियम पोटरफील्ड (4,343 रन) और केविन ओ ब्रायन (3,619) ने बनाए हैं।
आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को ऐसे दी शिकस्त
मैच में बीच-बीच में बारिश के चलते ओवर घटाकर 40-40 कर दिए गए थे। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 197 रन बनाए। टीम के लिए जॉयलॉर्ड गम्बी (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आयरलैंड टीम ने37.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बालबर्नी के अलावा कैंपर ने 50 गेंदों में 40 रन की उपयोगी पारी खेली।