जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: जॉयलॉर्ड गम्बी ने जमाया वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गम्बी (72) ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमा दिया। गम्बी ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने बल्लेबाजी कौशल का दमदार प्रदर्शन करते हुए एक लाजवाब पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने पारी के दौरान एक छोर को काफी देर तक मजबूती के साथ संभालकर रखा, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। आइए गम्बी की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही गम्बी की पारी और साझेदारी
युवा बल्लेबाज गम्बी की पारी की बदौलत ही जिम्बाब्वे टीम इस मुकाबले में लड़ने लायक स्कोर बनाने में कायमाब रही। उन्होंने पारी में 67.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके भी जमाए। गम्बी ने चौथे विकेट के लिए ऑलराउंडर सिकंदर रजा के साथ मिलकर 75 गेंदों में 69 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा उन्होंने कुछ छोटी-छोटी अहम साझेदारियां भी निभाईं।
ऐसा रहा है गम्बी का वनडे करियर
27 साल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज गम्बी ने इसी साल नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 10 मैचों की इतनी ही पारियों में 29.50 की औसत और 64.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 295 रन बनाए हैं। 50 ओवर के प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 78 रन का है। गम्बी अपनी ठोस बल्लेबाजी करते हुए पारी को संवारने के लिए जाने जाते हैं।
जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 198 रन का लक्ष्य
जिम्बाब्वे टीम ने इस मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य दिया है। गम्बी के अर्धशतक की बदौलत जिम्बाब्वे टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाए। टीम की ओर से दूसरा सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी सिकंदर ने खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 37 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जमाया। टीम की ओर से 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सके।
ग्राहम ह्यूम और कर्टिस कैंप की शानदार गेंदबाजी
आयरलैंड टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के अधिकांश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। टीम की ओर से ग्राहम ह्यूम और कर्टिस कैंपर ने 4-4 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। ह्यूम ने 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.20 की रही। कैंपर ने 4.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए।
बारिश के चलते मैच में पड़ा व्यवधान
मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश होती रही जिससे व्यवधान भी पैदा हुआ। इसके बाद मैच रैफरी ने ओवर घटाकर 40-40 ओवर कर दिए। दुर्भाग्य से जिम्बाब्वे टीम इतने ही ओवर खेलकर ढेर हो गई।