LOADING...
दूसरा वनडे: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 46 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है (तस्वीर: ट्विटर/@ZimCricketv)

दूसरा वनडे: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 46 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Jan 21, 2023
08:55 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 46 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। इससे पूर्व हरारे में ही खेला गया पहला मुकाबला तीन विकेट से मेजबान टीम के पक्ष में रहा था। आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

आयरलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला

आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 294 रन बनाए। आयरीश टीम की ओर से स्टीफन डोहेनी (84) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 295 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 47.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी। टीम की ओर से गैरी बैलेंस ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल (4/38) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

जिम्बाब्वे बल्लेबाजी

बेकार गए काइया और गैरी के अर्धशतक

जिम्बाब्वे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले ही ओवर में तदिवानशे मरुमणि (0) आउट हो गए। टीम की ओर से इनोसेंट काइया ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला। ये उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जमाया। गैरी ने तीसरा वनडे अर्धशतक जमाते हुए अहम पारी खेली। उन्होंने 67 गेंदों में 52 रन बनाए।

Advertisement

आयरलैंड बल्लेबाजी

आयरलैंड की दमदार बल्लेबाजी, स्टीफन ने जमाया पहला वनडे अर्धशतक

आयरलैंड टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग और स्टीफन ने 104 रनों की साझेदारी की। स्टीफन के वनडे करियर का ये पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने दूसरे मैच में ही बना दिया। उन्होंने 75.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों का सामना किया और पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया। अंतिम ओवर्स में डॉकरेल ने 19 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement

उपलब्धि

शानदार लय में हैं टेक्टर, आठ वनडे मैचों में जमाया सातवां अर्धशतक

हैरी टेक्टर ने अपनी शानदार लय को इस मैच में भी बरकरार रखते हुए एक और अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 122.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में शानदार 75 रन बनाए। इस पारी में दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का जमाया। 23 साल के टेक्टर का ये पिछले आठ वनडे मैचों में सातवां अर्धशतक है। वह अब तक वनडे करियर के 25 मैचों में 53.55 की औसत से 1,071 रन बना चुके हैं।

Advertisement