तीसरा वनडे: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को रविवार को हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आयरलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। इससे पूर्व आयरलैंड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भी जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया था। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 197 रन पर ऑलआउट हो गई। जॉयलॉर्ड गम्बी (72) ने सर्वाधिक रन बनाए। इसके बाद बारिश से मैच 40-40 ओवर का किया गया और लक्ष्य को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से 201 रन कर दिया गया। इसके बाद आयरलैंड ने 38वें ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए एंड्यू बालबर्नी ने सर्वाधिक 82* रन बनाए। जिम्बाब्वे से मुजरबानी, मावुता और जोंगवे ने 1-1 विकेट लिए।
आयरलैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 12 के स्कोर पर ही उसे कप्तान पॉल स्टर्लिंग (8) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद बालबर्नी और कर्टिस कैंफर (40) ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 84 गेंदों में 70 रन जोड़कर टीम को मजबूत किया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बालबर्नी और हैरी टेक्टर ने 86 गेंदों में 63 रन की अहम साझेदारी निभाई।
बालबर्नी ने जमाया अर्धशतक, वनडे में 3,000 रन भी किए पूरे
32 साल के बालबर्नी ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। उन्होंने पारी में 80.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंद में शानदार 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया। इस दौरान उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे में 3,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अब तक 105 वनडे मैचों में 32.29 की औसत से 3,003 रन बनाए।
टेक्टर के लिस्ट-A क्रिकेट में 3,000 रन पूरे
टेक्टर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 78.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का भी जमाया। इस पारी के दौरान उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। वह अब तक इस प्रारूप में 5 शतक और 21 अर्धशतक जमा चुके हैं।
गम्बी ने खेली वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज गम्बी ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 67.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके भी जमाए। यह गम्बी के वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। वह इस प्रारूप में अब तक 10 मैचों में 29.50 की औसत से 295 रन बना चुके हैं।