जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को हरारे में खेला जाएगा। बुधवार को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। बारिश के चलते केवल 25 ओवर का खेल हो पाया था। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की आयरलैंड ने 2-1 से जीती थी। आइए इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
घर में भी संघर्ष कर रही है जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे टीम घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद अब तक आयरलैंड के खिलाफ सभी मैचों में संघर्ष करती हुई नजर आई है। टी-20 में खराब प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में भी निराश किया था। टीम ने 25 ओवर के खेल में 121 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। संभावित एकादश: जॉयलॉर्ड गम्बी, तिनशे कामुनहुकामवे, इनोसेंट कैया, सिकंदर रजा (कप्तान), रेयान बर्ल, क्लाइव मैंडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तनाका चिवांगा।
आयरलैंड ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया
आयरलैंड टीम ने हाल के वर्षों में अपने खेल के स्तर को काफी ऊंचा उठा लिया है। टी-20 के बाद टीम ने वनडे में भी जिम्बाब्वे को उसी के घर में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है। टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्ष अच्छा कर रहे हैं। संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड वनडे मैचों के आंकड़े
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 29 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिम्बाब्वे इनमें से 8 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर आयरलैंड भी 8 मैच जीतने में सफल रही है। इस बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे। जिम्बाब्वे की धरती पर दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। यहां जिम्बाब्वे ने 6 और आयरलैंड ने 3 मैच जीते, यहां 2 मैच बेनतीजा भी रहे।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
जिम्बाब्वे-आयरलैंड की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। रेयान बर्ल ने पिछले 10 वनडे मैचों में 233 रन बनाए हैं। पॉल स्टर्लिंग ने पिछले 10 मैच में 349 रन बनाए हैं। रिचर्ड नगारवा ने पिछले 9 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। मार्क अडायर ने पिछले 19 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोर्कन टकर। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (उपकप्तान), हैरी टेक्टर और तिनशे कामुनहुकामवे। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (कप्तान) और रेयान बर्ल। गेंदबाज: मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी। जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 15 दिसंबर (शुक्रवार) को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।