जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: बारिश से धुला पहला वनडे, 15 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 25.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे। उसी दौरान बारिश आने के कारण मैच रोक दिया गया। उसके बाद मैच दोबारा चालू नहीं हो सका और अंत में मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।
15 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे 15 दिसंबर को तीसरा मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा। यह दोनों मुकाबले भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाएंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज को आयरलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था। सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने 1 विकेट से, दूसरा मैच आयरिश टीम ने 4 विकेट और तीसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था।
मुकाबले का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को छठे ओवर में पहला झटका लगा। तिनशे कामुनहुकमवे ने 28 रन बनाए। 48 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। इनोसेंट काइया ने 5 रन बनाए। उसके बाद सिकंदर रजा ने 15, जॉयलॉर्ड गम्बी ने 28, रयान बर्ल ने 0 और क्लाइव मदांदे ने 11 रन बनाए। ब्रैंडन मावुता 28 रन और ल्यूक जोंग्वे खाता खोले बिना नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से ग्राहम ह्यूम और क्रेग यंग ने 2-2 विकेट लिए।