जिम्बाब्वे बनाम भारत: वाशिंगटन सुंदर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 23 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। हरारे में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। आइए सुंदर के गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सुंदर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
लक्ष्य का बचाव करते हुए सुंदर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देते हुए 3 अहम विकेट लिए। उन्होंने जिम्बाब्वे की पारी के 7वें ओवर में विपक्षी कप्तान सिकंदर रजा (15) के रूप में अपना पहला शिकार किया। उसी ओवर में सुंदर ने जॉनाथन कैम्पबेल (1) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने क्लाइव मैडांडे (37) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। उनके अलावा आवेश खान ने 2 विकेट लिए।
ऐसा है सुंदर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
इस ऑलराउंडर के नाम अब 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.55 की औसत से 40 विकेट हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.97) है। 2017 में डेब्यू करने वाले सुंदर फिटनेस समस्याओं के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टी-अंतरराष्ट्रीय में एक अर्धशतक भी लगाया हुआ है। बल्लेबाजी में उन्होंने 16 पारियों में 127.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 134 रन अपने नाम किए हैं।
कैसा है सुंदर का टी-20 करियर?
सुंदर ने अपने टी-20 करियर में 141 मैचों में 29.59 की औसत और 6.99 की इकॉनमी रेट के साथ 105 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (66) और यशस्वी जायसवाल (36) की सलामी जोड़ी ने 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान गिल को रुतुराज गायकवाड़ (49) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जिम्बाब्वे ने 39 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में मायर्स (65*) और क्लाइव मैडांडे (37) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।