जिम्बाब्वे बनाम भारत: वाशिंगटन सुंदर ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने जैसे ही जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला विकेट लिया, उनके 100 विकेट पूरे हो गए।
सुंदर काफी समय के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही सुंदर की गेंदबाजी?
सुंदर ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 11 रन खर्च किए। उन्होंने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.80 की रही।
सुंदर ने डायोन मायर्स (23) और वेलिंगटन मसाकाद्जा (0) को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
इन दोनों के उम्दा प्रदर्शन का ही नतीजा था कि जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में सिर्फ 115/9 का ही स्कोर बना पाई।
टी-20
टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है सुंदर का प्रदर्शन
सुंदर ने अब तक 139 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 101 विकेट अपने नाम किए हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 7.02 की रही है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/10 का रहा है। उन्होंने 30.83 की औसत से टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी की है।
टी-20 क्रिकेट में सुंदर ने अपना पहला टी-20 मैच साल 2017 में पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेला था। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 1,209 रन भी बनाए हैं।
ipl
इंडियन प्रीमियर लीग में सुंदर के आंकड़े
IPL में सुंदर ने अब तक 60 मुकाबले खेले हैं। इसकी 58 पारियों में उन्होंने 7.54 की इकॉनमी रेट और 35.81 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा है।
भारत के लिए सुंदर ने अपना पहला मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था।
उन्होंने 44 मैच में 27.19 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा है।
मैच
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को इनोसेंट कइया (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बेनेट (23) और मधेवेरे (21) ने पारी को संभाला।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच क्लाइव मडांडे ने नाबाद 29 रन बनाए और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
जवाब में भारत ने 22 रन तक ही अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में शुभमन गिल (31) और सुंदर (27) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।